BHU Admission 2023: बीएचयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स यहां करें अप्लाई

Published : Jun 07, 2023, 07:38 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 07:39 PM IST
bhu admission 2023

सार

BHU Admission 2023: बीएचयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 27 जून तक कैंडिडेट्स अपना ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट  bhuonline.in पर करा सकते हैं। 

एजुकेशन डेस्क। एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2023 के रिजल्ट के बाद बीएचयू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो गई है। बीएचयू में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के समय अपना स्कोर कार्ड भी अपलोड करना कंपलसरी होगा।

बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने यूजी प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। कैंडिडेट bhuonline.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यूजी प्रोग्राम्स में ए़डमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 जून है। जो कैंडिडेट्स इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG ) में शामिल हुए थे वे ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं। सीयूईटी रिजल्ट पब्लिश होने के बाद बीएचयू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो तीन दिनों के लिए फिर से खुल जाएगा। कैंडिडेट्स को तब अपना सीयूईटी यूजी स्कोर कार्ड अपलोड करना होगा. 

ये भी पढ़ें CUET UG 2023 Exam: अंग्रेजी का पेपर रहा आसान, लेकिन भीषण गर्मी ने सताया

BHU UG Registration 2023: इन बातों का रखें ख्याल
बीएचयू  यूजी 2023 में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए एप्लीकेशन नंबर ध्यना से रखना होगा। बीएचयू के लिए रजिस्ट्रेशन एनटीए की एप्लीकेशन नंबर के आधार पर होगा। कैंडिडेट को पास्पोर्ट साइज फोटो. सिगनेचर, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट,  बर्थ सर्टिफिकेट, कास्ट और अ

ये भी पढ़ें. Delhi University Enterance Exam 2023: यूजी-पीजी के लिए जल्द शुरू होगा एडमीशन प्रोसेस, लॉन्च होगा अलग-अलग CSAS पोर्टल

कैंडिडेट को पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर, 10 वीं की मार्कशीट, 12 वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र और जाति और इनकम सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स स्कैन कॉपी (जेपीईजी या पीडीएफ) साथ रखनी होगी। रजिस्ट्रेशन फार्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेश फीस भी ऑनलाइन भरने के लिए तैयार रहना चाहिए। कैंडिडेट्स की डेट ऑफ बर्थ, सेक्स और कास्ट और यूजी प्रोग्राम वही होना चाहिए जो एनटीए के एंट्रेंस एग्जाम मेंं सेलेक्ट किया गया हो। ऐसा न होने पर कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

बीएचयू यूजी 2023 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर क्लिक टू अप्लाई फॉर बीएचयू यूजी प्रोग्राम्स 2023-24' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब बीएचयू रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसमे दिए गए सेक्शन में डीटेल्स भर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद वह कोर्स चुनें जिस एग्जाम में आप शामिल होना चाहते हैं।
  • सीयूईटी परीक्षा के लिए लैंगवेज और शहर चुनें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। 
  • सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म देख लें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?