Kavinder Gupta Eductaion: कितने पढ़े-लिखे हैं बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता, बने लद्दाख के नए उपराज्यपाल

Published : Jul 14, 2025, 04:40 PM ISTUpdated : Jul 14, 2025, 04:47 PM IST
Kavinder Gupta Ladakh Lieutenant Governor education

सार

Ladakh Lt Governor Kavinder Gupta Eductaion: बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता, लद्दाख के नये उपराज्यपाल नियुक्त किये गए हैं। वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। जानिए कविंदर गुप्ता का एजुकेशन क्वालिफिकेशन और करियर, समेत डिटेल।

Kavinder Gupta Eductaion: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया। 65 साल के कविंदर गुप्ता, ब्रिगेडियर मिश्रा का स्थान लेंगे, जिन्हें 12 फरवरी, 2023 को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। जानिए भाजपा नेता और अब लद्दाख के नए उपराज्यपाल बने कविंदर गुप्ता कौन हैं, उनका एजुकेशन, करियर समेत पूरी डिटेल।

कविंदर गुप्ता कौन हैं? (Who is Kavinder Gupta BJP)

कविंदर गुप्ता आज जम्मू-कश्मीर बीजेपी के बड़े और दिग्गज नेताओं में एक हैं। 2 दिसंबर, 1959 को जन्में कविंदर गुप्ता, मात्र 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बन गए थे। उन्हें आपातकाल के दौरान 13 महीने की जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। आरएसएस में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया और उसके बाद शुरू हुआ उनका पॉलिटिकल करियर।

ये भी पढ़ें- Saina Nehwal Education: चर्चा में साइना नेहवाल की पर्सनल लाइफ, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है यह बैडमिंटन स्टार

कितने पढ़े लिखे हैं लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta Education)

कविंदर गुप्ता के ऑफिशियल चुनावी घोषणा के अनुसार 1979 में गुरु नानक देव यूनिर्सिटी से, अमृतसर से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स में बीए की डिग्री हासिल की। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अनुसार उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। पेशे से उन्होंने खुद को एक बिजनेसमैन भी बताया है।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 MCC काउंसलिंग शेड्यूल जारी: 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार 4 राउंड, देखें पूरा टाइमटेबल

कविंदर गुप्ता का पॉलिटिकल करियर (Kavinder Gupta Political Career)

कविंदर गुप्ता को 30 अप्रैल, 2018, कैबिनेट फेरबदल के तहत जम्मू-कश्मीर का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था, लेकिन मात्र 51 दिन बाद ही 19 जून को उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। पद छोड़ने के पीछे का कारण यह था कि भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन तोड़ लिया था। इससे पहले 19 मार्च, 2015 को, कविंदर गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए और वे इस पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय जनता पार्टी नेता बने। इससे पहले, वह 2005-10 तक लगातार तीन बार जम्मू शहर के मेयर चुने गए थे। उन्होंने साल 1993-98 तक भारतीय युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में कार्य किया। 1978-79 तक विश्व हिंदू परिषद की पंजाब इकाई के सचिव भी रहे।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे