BPSC 32nd Bihar Judicial Services prelims result out: बीपीएससी ने बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। अब इंटरव्यू राउंड शुरू होगा। इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1675 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
BPSC 32nd Bihar Judicial Services Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर अब आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं। आयोग के अनुसार कुल 17819 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 1675 को इंटरव्यू राउंड के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है। बता दें कि BPSC 32nd Bihar Judicial Services prelims लिखित परीक्षा 4 जून को पटना में आयोजित की गई थी।
BPSC 32nd Bihar Judicial Services Prelims Result Direct Link
BPSC 32nd Bihar Judicial Services prelims result out: रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें...
BPSC 32nd Bihar Judicial Services prelims result out: कितने पदों पर होगी बहाली
32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किये जाने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। इसके लिए डिटेल जल्द ही जारी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में, एससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की रिक्तियों की संख्या को रिवाइज्ड किया गया था। अब यह संख्या 28 हो गया है, पहले यह 29 था। ऐसा पटना उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद किया गया। इसके साथ, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 154 है। बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 13 जुलाई को और फिर 5 सितंबर को जारी की। फाइनल आंसर की अगस्त में जारी की गई थी।
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: इस ड्रेसेज टीम ने भारत को दिलाया घुड़सवारी में गोल्ड