BPSC BHO एप्लीकेशन विंडो फिर खुली, 318 पदों के लिए 29 मई तक आवेदन, Direct Link, योग्यता समेत डिटेल

BPSC BHO application window reopens: बीपीएससी बीएचओ के 318 पोस्ट के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से रीओपन की गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट परीक्षा के लिए bpsc.bih.nic.in पर 29 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

BPSC BHO recruitment 2024 application window reopens: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, बिहार सरकार के तहत हॉर्टिकल्चर डायरेक्टोरेट में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (बीएचओ) पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो फिर से खोल दी है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार 29 मई, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 318 रिक्तियों पर योग्य व चयनित कैंडिडेट की भर्ती की जायेगी। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

BPSC BHO recruitment 2024 official notification

Latest Videos

BPSC BHO recruitment 2024 direct link

BPSC BHO recruitment 2024: आयु सीमा

बीपीएससी बीएचओ पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 1 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से 37 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

BPSC BHO recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता

बीपीएससी बीएचओ पोस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हार्टिकल्चर साइंस (बीएससी हॉर्टी) या एग्रीकल्चर साइंस (बीएससी एग्री) में ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है।

BPSC BHO recruitment 2024: आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी महिला, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट- 200 रुपये
  • अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट- 750 रुपये
  • बीपीएससी बीएचओ रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
  • कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर बीएचओ एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • फॉर्म चेक और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रखें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 Answer Key: प्रोविजनल आंसर की जल्द, जानिए कैसे करें ऑब्जेक्शन, एनटीए हेल्पलाइन नंबर समेत पूरी डिटेल

UGC NET June 2024 आज बंद हो जायेगी करेक्शन विंडो, जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता