
BPSC 71st CCE Prelims Result 2025 Out: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 71वीं इंटीग्रेटेड कॉम्बाइंड (BPSC 71st CCE Prelims Result 2025) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रोल नंबर रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 सवाल थे, जिन्हें उम्मीदवारों को दो घंटे में हल करना था। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी, यानी गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाते थे। प्रोविजनल आंसर की 19 सितंबर 2025 को जारी की गई थी, और इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 थी। आगे देखें BPSC Prelims Result 2025 चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक।
ये भी पढ़ें- Public Holidays 2026: नए साल में स्कूल-ऑफिस की 45+ छुट्टियां, देखें फुल हॉलिडे लिस्ट
यदि आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
BPSC Prelims Result 2025 Direct Link to Check
ये भी पढ़ें- UPSC Mains 2025: इंटरव्यू राउंड के लिए इंफॉर्मेशन सबमिशन शुरू, जानिए कब जारी होगा ई-समन लेटर
ताजा घोषित नतीजों के मुताबिक, एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 13,368 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि 893 अभ्यर्थियों ने वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी (FAO) पद के लिए प्रीलिम्स क्वालिफाई किया है। इस तरह कुल 14,261 उम्मीदवारों को प्रारंभिक चरण में सफल घोषित किया गया है। अब ये सभी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी मुख्य (Mains) परीक्षा की तैयारी में आगे बढ़ेंगे।
BPSC 71वीं प्रीलिम्स 2025 के लिए इस बार 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,16,762 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। आयोग ने राज्यभर के 37 जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए थे। रिजल्ट पीडीएफ के रूप में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।