
UPSC Mains 2025 Information Submission: UPSC ने सिविल सर्विसेज मेन्स 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने जानकारी जमा करने के लिए एक खास विंडो खोल दी है, जहां सफल उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड से पहले अपनी सभी जरूरी डिटेल्स ऑनलाइन भर सकते हैं। यह आगे की पूरी चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपनी जानकारी सबमिट कर दें।
UPSC ने सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2025 में जारी किया था। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स क्वालिफाई किया है, अब उन्हें अगले चरण यानी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसी के साथ, अक्टूबर 2025 में आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट से 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों की सिफारिश भी की थी, ताकि कुल 1129 रिक्तियों में से बची हुई सीटें पूरी की जा सकें।
फिलहाल यूपीएससी मेन्स परीक्षा में सफल कैंडिडेट के लिए इंटरव्यू की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। ये इंटरव्यू नई दिल्ली स्थित UPSC मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यूपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट डेट 2025 की लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर UPSC की वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि कोई अहम जानकारी मिस न हो।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: टॉप स्कोर पाने के लिए एक्सपर्ट की 5 खास रिवीजन ट्रिक्स
ये भी पढ़ें- Public Holidays in India 2026: जनवरी से दिसंबर तक कब-कब रहेगी छुट्टियां, देखें सरकारी छुट्टी कैलेंडर
इंटरव्यू के लिए e-summon लेटर UPSC की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार को e-summon लेटर डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो वे UPSC के हेल्पलाइन नंबर- 011-23385271 या 011-23381125 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे 011-23387310 या 011-23384472 पर फैक्स भेज सकते हैं या फिर csm-upsc@nic.in पर ईमेल कर सकते हैं। आयोग ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अगली जानकारी, इंटरव्यू की तारीखों और अन्य नोटिफिकेशन के लिए नियमित रूप से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi