BPSC TRE 3.0 एग्जाम 15 और 16 मार्च को, 87774 पदों पर होगी बहाली, देखें नोटिफिकेशन

Published : Mar 01, 2024, 01:45 PM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 01:46 PM IST
BPSC TRE 3.0

सार

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 3.0 एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार स्कूल शिक्षक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ऑफिशियन नोटिफिकेशन के अनुसार, BPSC TRE 3.0 परीक्षा 15 और 16 मार्च 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 15 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE 3.0 एग्जाम नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी BPSC TRE 3.0 एग्जाम नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध BPSC TRE 3.0 एग्जाम डेट के नोटिस पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें चेक कर सकते हैं।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

87774 पदों पर होगी बहाली

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 3.0 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी और 26 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई। यह भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में स्कूल शिक्षकों के 87774 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। इस वैकेंसी से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी, लौटे तो थे बड़े कारोबारी

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरुभाई अंबानी, तब मां ने कही थी एक बात, जो सच साबित हुई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?