BPSC TRE 3.0 एग्जाम 15 और 16 मार्च को, 87774 पदों पर होगी बहाली, देखें नोटिफिकेशन

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 3.0 एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार स्कूल शिक्षक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Mar 1, 2024 8:15 AM IST / Updated: Mar 01 2024, 01:46 PM IST

BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी ऑफिशियन नोटिफिकेशन के अनुसार, BPSC TRE 3.0 परीक्षा 15 और 16 मार्च 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 15 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE 3.0 एग्जाम नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी BPSC TRE 3.0 एग्जाम नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

87774 पदों पर होगी बहाली

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 3.0 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी और 26 फरवरी, 2024 को समाप्त हुई। यह भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में स्कूल शिक्षकों के 87774 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। इस वैकेंसी से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी, लौटे तो थे बड़े कारोबारी

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरुभाई अंबानी, तब मां ने कही थी एक बात, जो सच साबित हुई

Share this article
click me!