
BPSC TRE-4 vacancy Details: बिहार में सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती को लेकर बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को जल्द ही टीचर भर्ती परीक्षा (TRE-4) के लिए सभी वैकेंसी डिटेल मिल जाएंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लगभग हर जिले से भर्ती के लिए जरूरी डेटा जुटा लिया गया है। वहीं, मंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता का खास ध्यान रखा जाएगा। अगले पांच दिनों में वैकेंसी डिटेल मिलने की संभावना है जिससे भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस साल BPSC TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवारों को इस बार लगभग 26,000 से 27,000 पदों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा।
पिछले कुछ दिनों में, STET 2025 के हजारों उम्मीदवारों ने पटना में प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि TRE-4 से पहले STET परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि वे सरकारी शिक्षक बनने के योग्य हो सकें। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि STET 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है। परीक्षा 12 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगी और परिणाम 16 नवंबर 2025 तक आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: 574 पदों पर वैकेंसी, 39,100 रु तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 13 सितंबर 2025 तक कुल 41,689 शिक्षकों ने अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। इनमें से 24,600 शिक्षकों को उनकी पसंद के किसी एक जिले में ट्रांसफर मिल गया। बाकी 17,000 शिक्षक, जिन्हें ट्रांसफर नहीं मिला, उन्हें 23 से 28 सितंबर के बीच ई-शिक्षा कोश पोर्टल पर अपनी पसंद के जिलों का चयन करने का दूसरा मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7565 वैकेंसी के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम