SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानें आवेदन प्रक्रिया समेत जरूरी डिटेल।
Delhi Police Constable Bharti 2025: दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7565 पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी दिल्ली पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब से कब तक चलेगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हुई है और उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन भरने में गलती हो जाती है, तो 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी।
कब होगा दिल्ली पुलिस भर्ती एग्जाम?
SSC के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) का आयोजन दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में किया जाएगा। यह परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही होगी। लिखित परीक्षा के बाद, जो भी उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली में फिजिकल टेस्ट (PE and MT) के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा। आखिर में, फाइनल रिजल्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा, बशर्ते उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट पास कर लें और अन्य शर्तों को पूरा करें।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025 Detailed Notification
SSC Constable Bharti के लिए आवेदन कैसे करें?
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें।
- अब SSC Constable in Delhi Police Recruitment 2025 लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी संभालकर रखें।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025 Direct Link to Apply
ये भी पढ़ें- RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: 574 पदों पर वैकेंसी, 39,100 रु तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। महिला उम्मीदवारों, SC, ST और Ex-Servicemen कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से BHIM UPI, नेट बैंकिंग या Visa, Mastercard, Maestro और RuPay डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- IBPS RRB Recruitment 2025: 13,302 वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, यहां से करें अप्लाई
