RPSC Assistant Professor Bharti 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 574 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानें योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान और एग्जाम डिटेल्स।

RPSC Assistant Professor Vacancy 2025: सरकारी कॉलेजों में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात यह है कि ये पद 30 अलग-अलग विषयों में निकाले गए हैं, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, भूगोल, कानून, इतिहास, समाजशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषय शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 सितंबर 2025 से शुरू है और 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025: वैकेंसी, उम्र सीमा, सैलरी और इंपोर्टेंट डेट्स

  • वैकेंसी: कुल पदों की संख्या 574
  • आयु सीमा: 21 से 40 साल। आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल और एसी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की महिलाओं को 10 साल तक की छूट।
  • वेतनमान: लेवल AL-10 (15600-39100, AGP-6000) के अनुसार।
  • एग्जाम डेट: 1 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक।
  • चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।

आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही NET या SLET या SET परीक्षा पास करनी होगी। हालांकि, जिन उम्मीदवारों के पास PhD डिग्री है, उन्हें NET से छूट दी गई है।

RPSC Assistant Professor Bharti 2025 आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SSO पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सही जानकारी भरें और फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 19 सितंबर से शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक भरें फॉर्म, जानें फीस और एग्जाम पैटर्न

RPSC Vacancy 2025: आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

  • जनरल, ओबीसी (क्रीमी लेयर): 600 रुपए
  • आरक्षित वर्ग (SC,ST, OBC-Non Creamy, EWS, सहरिया): 400 रुपए

RPSC की इस भर्ती में 574 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन का मौका मिल रहा है। अलग-अलग विषयों में निकली ये वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर बनकर करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे उम्मीदवार समय पर आवेदन करना न भूलें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें- BPSC 71वीं CCE 2025 आंसर की जारी: यहां से करें डाउनलोड, 27 सितंबर तक आपत्ति करने का मौका