Bihar STET 2025: 19 सितंबर से शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक भरें फॉर्म, जानें फीस और एग्जाम पैटर्न

Published : Sep 19, 2025, 04:08 PM IST
bihar stet 2025

सार

BSEB STET 2025: बिहार STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 27 सितंबर तक bsebstet.org पर अप्लाई कर सकते हैं। जानें आवेदन शुल्क, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अप्लाई करने का आसान प्रोसेस।

Bihar Teacher Eligibility Test 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 27 सितंबर 2025 को रात 11: 55 बजे तक है, यानी उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए सीमित समय है। बता दें कि यह परीक्षा बिहार के युवाओं के लिए एजुकेशन फील्ड में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। आगे पढ़ें आवेदन करने का तरीका समेत पूरी जरूरी डिटेल।

BSEB STET 2025 एग्जाम पैटर्न

  • इस बार STET 2025 दो पेपर में आयोजित होगा।
  • पेपर 1 (सेकेंडरी लेवल)
  • पेपर 2 (सीनियर सेकेंडरी लेवल)

STET 2025 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

  • जनरल, EWS, BC कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या 2 में से किसी एक के लिए 960 रुपए फीस भरने होंगे और यदि दोनों पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 1,440 रुपए फीस भरने होंगे।
  • SC, ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पेपर 1 या 2 में से किसी एक के लिए 760 रुपए फीस भरने होंगे, जबकि दोनों पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो 1,140 रुपए फीस भरने होंगे। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।

Bihar STET 2025 आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन लगेंगे?

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जिसमें-

  • मैट्रिक और इंटर का प्रमाणपत्र व मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
  • बीएड डिग्री व मार्कशीट
  • रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाणपत्र (SC, ST उम्मीदवारों के लिए)
  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Level Result 2025: कब आएगा CBT 1 रिजल्ट? कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025:आवेदन कैसे करें?

  • अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘To Register’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स भरकर लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशल फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक करें।
  • भविष्य की जरूर तके लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें और उसे सुरक्षित रखें।

BSEB Bihar STET 2025 Direct Link to Apply

ये भी पढ़ें- Bihar STET 2025: 300 सवाल हल करने के लिए मिलेंगे इतने घंटे, जानें पूरा पैटर्न और क्वालिफाईंग मार्क्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?