
BSEB Super 50: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने ऐलान किया कि ‘BSEB सुपर 50’ बैच के सभी 50 छात्रों ने JEE Main 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह सभी छात्र 90 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर करने में सफल रहे। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि यह छात्र बिहार सरकार की मुफ्त कोचिंग योजना ‘BSEB सुपर 50’ के पहले बैच का हिस्सा थे।
‘BSEB सुपर 50’ बिहार सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई एक विशेष योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के होनहार छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए बिना किसी आर्थिक बाधा के मुफ्त और उच्च स्तरीय कोचिंग देना है।
इस बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया, जिसमें-
JEE Main भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जो हर साल दो बार (जनवरी और अप्रैल) आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र JEE Advanced देने के पात्र होते हैं, जिससे उन्हें IITs (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। JEE Advanced को पास करने के बाद छात्रों को देश के टॉप 23 IITs में दाखिला मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- BSEB 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट जारी होने की तारीख तय!
यदि आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अगले बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?
बिहार सरकार की यह योजना राज्य के छात्रों को एक नई उड़ान देने का काम कर रही है। बिना किसी आर्थिक बोझ के छात्रों को IIT जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में जाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यदि आप भी JEE की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार का तोहफा, 12वीं में 75% से ऊपर लाने वालों को 25,000 रुपये