
CA Final May 2025 Result Date: ICAI (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान) जल्द ही CA Final May 2025 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि संस्थान की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, रिजल्ट 3 या 4 जुलाई 2025 को जारी किया जा सकता है। यह अनुमान ICAI के पूर्व सेंट्रल काउंसिल मेंबर धीरज खंडेलवाल के बयान के आधार पर लगाया जा रहा है। जानिए CA Final May 2025 Result कब जारी होगा? क्या है लेटेस्ट अपडेट।
धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जिखा है कि जो छात्र May 25 के CA Final रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए जानकारी है कि अनुभव के अनुसार परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते में, संभवतः 3 या 4 जुलाई को आ सकता है।
ICAI ने अगस्त-सितंबर 2025 के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट 10 जुलाई से पहले जरूर आ जाएगा ताकि वे प्लेसमेंट के लिए समय से आवेदन कर सकें।
पिछले वर्षों की तुलना करने पर भी साफ है कि CA Final May सेशन का रिजल्ट जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में ही आता है। देखिए पिछले कुछ सालों में कब-कब आया CA Final रिजल्ट-
इस ट्रेंड से उम्मीद है कि 2025 का रिजल्ट भी जुलाई के पहले हफ्ते में ही घोषित किया जाएगा।
CA Final Result 2025 जारी होने के बाद 6 अंकों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
CA Final परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर पेपर में कम से कम 40% अंक लाने जरूरी हैं। ग्रुप स्तर पर कुल मिलाकर 50% मार्क्स अनिवार्य हैं।
CA Final 2024 में कुल 20,446 छात्र सफल हुए थे। टॉप 3 रैंक में-
1 शिवम मिश्रा- 500 मार्क्स (83.33%)
2 वर्षा अरोड़ा- 480 मार्क्स
3 किरण मनरल और घिल्मन सालिम अंसारी- 477 मार्क्स (तीसरा स्थान साथ में शेयर किया) के साथ रहे।
जो भी छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह है कि वे रिजल्ट की घोषणा तक ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें। साथ ही प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डेडलाइन को भी न भूलें।