CA Inter Final Result nov 2023 declared, मधुर जैन और जय देवांग जिमुलिया ऑल इंडिया टॉपर, Direct Link

CA Inter Final Result nov 2023 declared: आईसीएआई सीए नवंबर परिणाम 2023 घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक, सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टॉपर्स की और उनके मार्क्स नीचे चेक करें।

CA Inter Final Result nov 2023 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 9 जनवरी, 2024 को ICAI CA नवंबर रिजल्ट 2023 घोषित किया। जयपुर के मधुर जैन फाइनल परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर हैं और जय देवांग जिमुलिया इंटरमीडिएट परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर हैं। आईसीएआई रिजल्ट नवंबर 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक व डिटेल आगे चेक करें।

आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?

Latest Videos

ICAI CA Inter, Final results 2023: Direct link

ICAI CA Final result 2023

CA Inter Nov result 2023

CA Inter Nov result 2023: UNITS

मधुर जैन को फाइनल परीक्षा में 800 में से 619 अंक, इंटर में जाउ देवांग जिमुलिया को 800 में से 691 अंक

मधुर जैन ने फाइनल परीक्षा में 800 में से 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.38 प्रतिशत है। जाउ देवांग जिमुलिया ने 800 में से 691 अंक हासिल करके इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.38 प्रतिशत है।

फाइनल परीक्षा के दूसरे टॉपर संस्कृति अतुल पारोलिया

फाइनल परीक्षा के दूसरे टॉपर संस्कृति अतुल पारोलिया हैं और इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे टॉपर भगेरिया तनय हैं। फाइनल परीक्षा के तीसरे टॉपर टिकेंद्र कुमार सिंघल, ऋषि मल्होत्रा ​​और इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे टॉपर ऋषि हिमांशुकुमार मेवावाला हैं।

फाइनल और इंटर पास प्रतिशत

फाइनल परीक्षा के लिए- कुल 6176 उम्मीदवारों ने ग्रुप I परीक्षा उत्तीर्ण की, 13540 उम्मीदवारों ने ग्रुप II परीक्षा उत्तीर्ण की और 3099 उम्मीदवारों ने दोनों ग्रुप परीक्षा उत्तीर्ण की। समूह I के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 9.46 प्रतिशत है, ग्रुप II के लिए 21.6 प्रतिशत है, और दोनों ग्रुप के लिए 9.42 प्रतिशत है।

फाइनल और इंटर पास कैंडिडेट्स की संख्या

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए- कुल 19686 उम्मीदवार ग्रुप I में उत्तीर्ण हुए हैं, 17957 उम्मीदवार ग्रुप II में उत्तीर्ण हुए हैं, और 5204 उम्मीदवार दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण हुए हैं। ग्रुप I का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 16.78 प्रतिशत, ग्रुप II का 19.18 प्रतिशत और दोनों ग्रुप का 9.73 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी से, सैलरी, पात्रता, चयन प्रक्रिया समेत डिटेल

मुकेश अंबानी-अजीम प्रेमजी नहीं, ये भारतीय है सबसे बड़ा दानवीर

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम