कहानी उस लड़की की...जिसने मुश्किल हालातों में भी नहीं मानी हार, बन गई यूनिवर्सिटी टॉपर

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी टॉपर छात्रा के गांव से बारिश के दौरान बाहर निकलना भी मुश्किल होता है। वहां से कॉलेज पहुंचना काफी कठिन है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मदद से वह हॉस्टल में रही और अब टॉप कर गई है। बेटी के अचीवमेंट से पूरा गांव खुश है।

करियर डेस्क : अफरूजा बेगम...एक ऐसी लड़की जिसने गरीबी और मुश्किलों की सारी बेड़ियां तोड़ते हुए वह कर दिखाया है, जो दूसरी लड़कियों के लिए मोटिवेशन बन गया है. असम (Assam) के दूर गांव, जहां न सड़के हैं और ना ही पढ़ाई का माहौल, बारिश में तो बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसी जगह से निकलकर गरीब घर की बेटी अफरूजा बेगम (Afruja Begum) ने अपनी यूनिवर्सिटी टॉप कर लिया है। बेटी की इस अचीवमेंट पर पूरा गांव खुश है। आइए जानते हैं युवाओं को प्रेरणा देती इस लड़की की कहानी...

गुवाहाटी यूनिवर्सिटी टॉपर की कहानी

Latest Videos

असम के बारपेटा के बीएच कॉलेज की छात्रा अफरूजा बेगम ने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के फिलॉसफी डिपार्टमेंट में पहली रैंक हासिल की है। उसने 9.07 CGPA का स्कोर किया है। गुवाहाटी यूनिवर्सिटी (Guwahati University) में दर्शनशास्त्र ग्रेजुएशन का रिजल्ट में इस लड़की ने कमाल कर दिया। यह अचीवमेंट अफरूजा के लिए कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ग्रामीण इलाकों के युवाओं के टैलेंट की खुलकर तारीफ की है।

जहां पढ़ना मुश्किल, वहां की छात्रा बनी टॉपर

बंगागांव जिले के भंडारा चार गांव नंबर 4 की बेटी अफरूजा की उपलब्धि से पूरा इलाका, गांव, परिवार खुश है। पिता हबेल अली बेटी की उपलब्धि पर खुश हैं। अफरूजा बेगम ने बताया कि 'हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा है इसलिए मेरे लिए घर छोड़ना और कॉलेज जाना काफी मुश्किल था। सड़कों पर पानी भरने की वजह से आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचता था। इसलिए मैं हॉस्टल में रही। कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद जिन्होंने छात्रावास बंद होने पर मुझे वहां रहने की परमीशन दी।' अफरूजा बेगम ने बताया कि डिग्री हासिल करने में मेरे माता-पिता का काफी सहयोग रहा है।

बेटी के अचीवमेंट से पूरा गांव खुश

अफरूजा बेगम ने ग्रेजुएशन में यूनिवर्सिटी टॉप किया तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। एमएसयू के अध्यक्ष रेजाउल करीम सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अफरूजा के घर पहुंचा और बेटी के साथ माता-पिता का सम्मान किया। उन्होंने अफरूजा के कड़ी मेहनत की तारीफ की और भविष्य में और बेहतर करने के टिप्स भी दिए। 'आवाज द वॉयस' के हवाले से एएमएसयू के अध्यक्ष रेजाउल करीम ने कहा कि 'अफरूजा जैसी लड़कियां युवाओं की प्रेरणास्रोत हैं और इन्हीं से इस गांव, इस क्षेत्र का डेवलपमेंट हो सकता है।'

इसे भी पढ़ें

Success Stoty: खूबसूरती में बॉलीवुड हिरोइनों को मात देती हैं IPS सिमाला प्रसाद, फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं जलवा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts