सार

beauty with brain ips simala prasad: आईपीएस सिमाला प्रसाद 2010 बैच की आपीएस ऑफिसर हैं। अपनी खूबसूरती को लेकर सिमाला ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी सिमाला ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। 

एजुकेशन डेस्क। देश की खूबसूरत आईपीएस अफसरों की लिस्ट में सिमाला प्रसाद का नाम खासा चर्चा में रहा है। बचपन से डांसिंग और सिंगिंग की शौकीन आईपीएस सिमाला प्रसाद बॉलीवुड फिल्मों भी भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। ऐसे में करिअर के लिहाज से बॉलीवुड के दरवाजे भी उनके लिए खुले हुए थे लेकिन उन्होंने आईपीएस चुना।

know about ips simala prasad: 2010 बैच की आईपीएस हैं सिमाला
भोपाल में जन्मी सिमाला प्रसाद 2010 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। सिमाला के पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद खुद एक आईएएस अधिकारी और लोकसभा सांसद रहे हैं जबकि मां मेहरून्निसा परवेज साहित्यकार हैं. सिमाला प्रसाद की शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई थी। इसके भोपाल से ही ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्हें ग्रेजुएशन में टॉप करने पर गोल्ड मेडल दिया गया था।

ये भी पढ़ें. विदेश में हाई सैलरी जॉब छोड़कर IPS अफसर बनीं हरियाणा की बेटी, जानिए कौन हैं पूजा यादव

ips simala prasad succes story: बिना कोचिंग पास की यूपीएससी
आईपीएस सिमाला प्रसाद बचपन से ही अच्छी स्टूडेंट थीं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग से पढ़ाई किए ही सफलता हासिल की। सिमाला का कहना है कि सिविल सर्विस में जाने का उनका कभी इरादा नहीं था लेकिन घर का माहौल ने उन्हें मोटिवेट किया और वह आईपीएस बन गईं. सिमाला प्रसाद ने एमपी पीसीएस एग्जाम भी पास किया था। उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के पद पर हुई.

ये भी पढ़ें. कौन है ये सेलिब्रिटी सी फेमस ब्यूटी विद ब्रेन IAS अधिकारी

bollywood to upsc ips simala prasad: डांसिंग और एक्टिंग का रहा शौक
आपीएस अधिकरी सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था. स्कूल टाइम से ही सिमाला कई प्रोग्राम में भाग लेती रहीं। एक बार निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें देखा तो उनके सामने फिल्म में एक्टिंग का प्रपोजल रखा। 

फिल्मों में भी आईं नजर आईपीएस सिमाला प्रसाद
आईपीएस सिमाला प्रसाद ने बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपना एक्टिंग का शौक भी पूरा किया। वर्ष 2017 में निर्देशक जैघम इमाम की फिल्म ‘अलिफ’ से सिमाला ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनके काम को सराहा भी गया। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'नक्कश' में भी सिमाला नजर आईं।