NEET Paperleak: बिहार में 3 और अरेस्ट, अभी तक 7 MBBS स्टूडेंट सहित 33 गिरफ्तार

नीट पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को दो मेडिकल स्टूडेंट्स सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया। तीसरा गिरफ्तार हुआ व्यक्ति मुख्य आरोपी का सहयोगी बताया जा रहा है। सीबीआई लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। 

NEET Paper leak case: नीट पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने बिहार में तीन और गिरफ्तारियां की है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में दो लोग कथित तौर पर सॉल्वर गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। जबकि एक आरोपी, कथित तौर पर मुख्य आरोपी का सहयोगी बताया जा रहा है। दो दिन पहले ही सीबीआई ने पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया था तो शुक्रवार को रिम्स रांची से एक मेडिकल छात्रा को अरेस्ट किया। सीबीआई अभी तक 33 लोगों को पेपर लीक केस में अरेस्ट कर चुकी है। इसमें सात मेडिकल स्टूडेंट्स हैं जोकि सॉल्वर गैंग के बताए जा रहे हैं।

किन तीन लोगों को सीबीआई ने शनिवार को किया अरेस्ट?

Latest Videos

सीबीआई ने शनिवार को जिन तीन लोगों को नीट पेपर लीक केस में अरेस्ट किया है उसमें दो भरतपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के स्टूडेंट्स हैं। कुमार मंगलम बिश्नोई एमबीबीएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है तो दीपेंद्र शर्मा एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। दोनों पर आरोप है कि नीट पेपर सॉल्व करने के लिए खुद ही हजारीबाग 5 मई को मौजूद थे। क्वेश्चन पेपर इंजीनियर पंकज कुमार ने चुराया था। पंकज कुमार को सीबीआई पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। तीसरा जिसे शनिवार को सीबीआई ने अरेस्ट किया उसका नाम शशिकांत उर्फ शशि है। शशि एनआईटी जमशेदपुर का पासआउट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। शशि ने पंकज कुमार उर्फ आदित्य और राकेश रंजन उर्फ रॉकी के साथ मिलकर पेपर लीक में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। राकेश रंजन, मुख्य आरोपी मुखिया का सबसे खास सहयोगी है। मुखिया अभी भी फरार चल रहा है।

रिम्स रांची से एमबीबीएस छात्रा हुई थी गिरफ्तार

शुक्रवार को सीबीआई ने रिम्स रांची से एमबीबीएस की एक छात्रा को अरेस्ट किया था। छात्रा भी सॉल्वर गैंग में शामिल थी। इसके अलावा गुरुवार को पटना एम्स से चार एमबीबीएस स्टूडेंट्स को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। अभी तक सात एमबीबीएस स्टूडेंट अरेस्ट किए जा चुके हैं। सभी पर पेपर साल्वर गैंग में शामिल होने का आरोप है। पेपर लीक से जुड़े केस में सीबीआई 33 लोगों को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई नीट पेपर लीक से जुड़े छह केसों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

NEET UG 2024 सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा