
CBSE 10th Supplementary Result Date: CBSE 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने वाला है। इस साल जो छात्र सीबीएसई 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट चेक करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें क्योंकि रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है। जारी होने के बाद छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जानिए इस साल सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 कब हुई थी और कितने छात्रों को कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिला था।
CBSE ने 10वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा के नतीजे 13 मई 2025 को जारी किए थे। इस बार कुल 23.71 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 22.21 लाख छात्र पास हुए। इस हिसाब से पास प्रतिशत 93.66 रहा। जो छात्र किसी एक या ज्यादा विषय में पास नहीं हो पाए, उन्हें कंपार्टमेंट में रखा गया। ऐसे 1,41,353 छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिला, जो 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी। यानि इस साल 1,41,353 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला। अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- CBSE 12th Compartment Result 2025 Out: सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां है डाउनलोड लिंक
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी किए 2026 बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम, यहां से करें डाउनलोड
अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो तो छात्र इन तरीकों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास हो जाएंगे, उनकी मार्कशीट में 'कंपार्टमेंट' शब्द हटा दिया जाएगा और नई मार्कशीट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे वे आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई या करियर की दिशा में बढ़ सकेंगे।