
Arnabi Mitra Non IIT to Amazon Success Story: भारत में बहुत से स्टूडेंट्स 12वीं की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही JEE और CAT जैसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में जुट जाते हैं। उनका सपना होता है IIT, NIT या IIM जैसे टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेकर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या अमेजन जैसी कंपनियों में जॉब पाना। इसकी तैयारी के लिए वे घंटों मेहनत से पढ़ाई करते हैं और अपनी पूरी एनर्जी इन परीक्षाओं में झोंक देते हैं। लेकिन क्या सिर्फ इन टॉप इंस्टीट्यूशन्स से पढ़ाई करना ही बड़ी कंपनी में जॉब की गारंटी है? इस सवाल का जवाब है नहीं। सफलता के लिए सिर्फ कॉलेज का नाम नहीं, बल्कि आपकी स्ट्रैटजी, मेहनत और फोकस मायने रखता है। और इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं अरनबी मित्रा।
अरनबी मित्रा वेस्ट बंगाल से हैं। उन्होंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई सेंट मार्गरेट स्कूल से की और फिर 11वीं-12वीं की पढ़ाई बेथ्यून स्कूल से पूरी की। क्लास 12 के बाद जहां ज्यादातर स्टूडेंट्स IIT, NIT या IIIT की ओर भागते हैं, वहीं अरनबी ने एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने अपना बीटेक वेस्ट बंगाल के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड लेदर टेक्नोलॉजी (GCELT) से किया, जो कि IIT जैसा नामी संस्थान नहीं है, लेकिन अरनबी के जज्बे के सामने यह कोई रुकावट नहीं बना।
ग्रेजुएशन के बाद अरनबी ने अपनी पहली नौकरी इंफोसिस में पाई। वहां उन्होंने लगभग दो साल तक सिस्टम इंजीनियर स्पेशलिस्ट, डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर और फिर पावर प्रोग्रामर के तौर पर काम किया। लेकिन जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि वो इससे भी बड़ा कुछ करना चाहती हैं।
इंफोसिस में काम करते हुए अरनबी ने अपनी स्किल्स पर काम करना शुरू किया। उन्होंने खुद को 5 से 6 महीने तक पूरी तरह से कोडिंग और प्रैक्टिस में झोंक दिया। इस दौरान उन्होंने डाटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और थ्योरेटिकल कंप्यूटर साइंस पर पकड़ मजबूत की। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने Amazon का इंटरव्यू क्लियर कर लिया। आज उन्हें इस रोल में तीन साल से ज्यादा हो गए हैं और वो एक सफल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (SDE) के रूप में काम कर रही हैं।
Amazon, Microsoft जैसी कंपनियों में SDE यानी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की सालाना सैलरी 15.6 लाख से लेकर 31.1 लाख रुपये तक होती है। यह पैकेज पूरी तरह स्किल, अनुभव और इंटरव्यू परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें- IPS आशना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें देख हर कोई हो गया फिदा
LinkedIn पर अपने बायो में अरनबी ने लिखा है कि "मैं Amazon में SDE हूं। मुझे डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम पर अच्छी पकड़ है। मुझे कोडिंग पसंद है और थ्योरेटिकल कंप्यूटर साइंस में भी दिलचस्पी है। मैंने एक YouTube चैनल शुरू किया है, जहां मैं कोडिंग एग्जाम और इंटरव्यू की तैयारी करने वालों को गाइड करती हूं।" अर्नबी की सक्सेस स्टोरी यह दिखाती है कि किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने के लिए सिर्फ बड़ा कॉलेज जरूरी नहीं होता, असली ताकत होती है, आपकी मेहनत, दिशा और डेडिकेशन।
ये भी पढ़ें- IPS नवजोत सिम्मी की 10 फोटोज, हर लुक में लगती हैं शानदार