
School Holiday August 2025 List: आप स्कूल स्टूडेंट्स हैं या स्कूल टीचर अगस्त 2025 का महीना आपके लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आया है। इस महीने एक के बाद एक कई त्योहार और खास मौके आ रहे हैं, जिनमें स्कूलों की छुट्टियां तय हैं। रक्षाबंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, ओणम और गणेश चतुर्थी तक ये महीना पूरी तरह फेस्टिव है। फेस्टिव मंथ होने के कारण इस बार अगस्त में छुट्टियों की भरमार है, जिससे स्कूल स्टूडेंट्स और टीचर्स को ब्रेक भी मिलेगा और परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका भी। जानिए अगस्त महीने में स्कूलों में किस त्योहार के लिए कब-कब और कितनी छुट्टियां रहने वाली हैं।
अगस्त महीने की छुट्टियों की शुरुआत रविवार से हो रही है यानी पहला ब्रेक 3 अगस्त को मिलेगा। इसके बाद 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो भाई-बहन के प्यार का त्योहार है। उत्तर भारत में इस दिन स्कूल बंद रहते हैं। अगले दिन 10 अगस्त फिर से रविवार है, यानी बैक-टू-बैक दो दिन की छुट्टी।
ओणम, जो केरल का सबसे बड़ा त्योहार है, इस बार 26 से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा। इन तीनों दिनों में केरल के स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। बच्चे फूलों की रंगोली (पूकलम), डांस और पारंपरिक खाने का खूब मजा लेते हैं।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, जो महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में धूमधाम से मनाई जाती है। कई स्कूल इस दिन और इसके आस-पास भी बंद रहते हैं ताकि बच्चे फैमिली फंक्शन्स और पूजा-पाठ में शामिल हो सकें।
उत्तर प्रदेश में कितनी छुट्टियां
बिहार में कितनी छुट्टियां
केरल में कितनी छुट्टियां
ये भी पढ़ें- Success Story: भारत की सबसे अमीर महिला किसान नितुबेन पटेल, जानिए कैसे खड़ा किया 100 करोड़ का कृषि साम्राज्य
यहां दी गई छुट्टियों की लिस्ट स्कूल, राज्य और लोकल प्रशासन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, इसलिए टीचर्स, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स स्कूल नोटिस जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें- दिल्ली का सबसे महंगा घर किसके पास है?