सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड एग्जाम डेट में बदलाव की फर्जी खबरों का किया खंडन, एक्स पोस्ट से दी जानकरी

Published : Feb 17, 2024, 10:48 AM ISTUpdated : Feb 17, 2024, 10:51 AM IST
CBSE refutes fake news 12th board exam date change

सार

सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से फर्जी सर्कुलेशन की फोटस पोस्ट की है और स्पष्ट किया है कि बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों को बदलने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों को खारिज किया है। सीबीएसई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फर्जी सर्कुलेशन की एक तस्वीर पोस्ट की है और स्पष्ट किया कि बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है।

फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के संबंध में दी थी जानकारी

सीबीएसई ने हाल ही में छात्रों और अभिभावकों को फर्जी सूचनाओं के साथ-साथ अफवाहें फैलाने के लिए शरारती तत्वों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के संबंध में इंफॉर्मेशन दी थी। इसमें नोटिफाई किये गये फर्जी एक्स हैंडल की जानकारी देने के साथ कहा था कि सीबीएसई के ऑफिशियल हैंडल से जारी इंफॉर्मेशन पर ही भरोसा करें अन्य किसी भी सोर्स पर नहीं।

 

 

फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सीबीएसई ने यह भी कहा है कि मामले की अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है और आईपीसी और आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत फर्जी खबर प्रसारित करने में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की छोटी बहू कितनी एजुकेडेट, संपत्ति कितनी?

यह नौकरी मिल गई तो बन जायेंगे सबसे पावरफुल, सैलरी, फैसिलिटी भी शानदार

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?