स्पोर्ट्सवियर कंपनी Nike में छंटनी, 1600 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

टेक कंपनीज के बाद अब स्पोर्ट्सवियर कंपनी नाइकी में छंटनी की तलवार लटक रही है। यहां करीब 1,600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की तैयारी है। डिटेल नीचे पढ़ें।

Anita Tanvi | Published : Feb 16, 2024 8:59 AM IST / Updated: Feb 16 2024, 04:15 PM IST

Nike Layoffs 2024: स्पोर्ट्सवियर कंपनी नाइकी अपने लगभग दो प्रतिशत वर्कफोर्स को नौकरी से हटा देगी। लागत में कटौती के लिए 1,600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी है। लागत में कटौती के उपायों पर सीईओ जॉन डोनाहो ने कहा कि कंपनी विभिन्न कैटेगरीज जैसे रनिंग, वीमेन अपारेल, जॉर्डन ब्रांड में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए अपने सोर्स का उपयोग कर रही है।

कम मुनाफे के कारण 2% वर्कफोर्स को कम करने की प्लानिंग

स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी ने गुरुवार को अपने वर्कफोर्स को लगभग 2 प्रतिशत कम करने की योजना की घोषणा की। जो कंपनी में 1600 से अधिक नौकरियों के बराबर है। ऐसा करने पीछे का कारण इस वर्ष रिपोर्ट किए गए कम मुनाफे को बताया गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बीच स्पोर्ट्सवियर कंपनी का लक्ष्य लागत में कटौती करना है। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा कर्मचारियों को दिए गए एक इंटरनल मेमो में नाइकी के सीईओ जॉन डोनाहो ने कहा कि कंपनी रनिंग, महिलाओं के परिधान और जॉर्डन ब्रांड जैसी कैटेगरीज में निवेश बढ़ाने की योजना बना रही है। साथ ही कहा कि छंटनी एक दुखद सच है और इसे मैं हल्के में नहीं लेता। हम वर्तमान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसके लिए मैं खुद को और अपनी लीडरशिप टीम को जवाबदेह मानता हूं।

इन पर असर नहीं

रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि इस छंटनी का असर दुकानों, डिलिवरी फैसलिटीज या कंपनी की इनोवेशन टीम में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। बता दें कि 31 मई, 2023 तक कंपनी ने दुनिया भर में लगभग 83,700 कर्मचारियों को रोजगार दिया है।

अगले 3 वर्षों में लागत को 2 बिलियन डॉलर तक कम करने की योजना

रिपोर्ट के अनुसार छंटनी शुक्रवार को शुरू होगीहै। पिछले साल दिसंबर में नाइके ने अगले 3 वर्षों में लागत को 2 बिलियन डॉलर तक कम करने की योजना तैयार की थी।

बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट

कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में 30 नवंबर तक बिक्री में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, नाइकी के सबसे बड़े मार्केट उत्तरी अमेरिका में जूते की बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें

Paytm संकट के बाद करोड़ों में पहुंची इनकी कमाई,सबसे ज्यादा फायदा इसे

दुनिया की सबसे कठिन नौकरी है विमोरोज्का, -50C तापमान पर होता है यह काम

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।