Paytm संकट के बाद करोड़ों में पहुंची इनकी कमाई,सबसे ज्यादा फायदा इसे
Education Feb 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
पेमेंट के अन्य विकल्पों पर विचार
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के 29 फरवरी तक बंद होने के कारण भारत के दुकानों के दुकानदारों को वतर्मान में उपलब्ध अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
42 प्रतिशत से अधिक स्टोर अन्य ऑप्शन पर शिफ्ट हुए
यही वजह रही कि पेटीएम संकट के बाद करीब 42 प्रतिशत से अधिक स्टोर पहले से ही मोबिक्विक, भारतपे, फोनपे और गूगलपे जैसे विकल्पों में बदलाव कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
भारतपे में वृद्धि
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतपे में विशेष रूप से देश भर में टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मर्चेंट साइन-अप में 100 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
Image credits: social media
Hindi
104 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महानगरों में भारतपे ने 104% से अधिक की वृद्धि हासिल की। टियर -2, टियर -3 शहर में मर्चेंट ऑनबोर्डिंग में लगभग 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Image credits: social media
Hindi
पेटीएम का 69 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी पर कब्जा
किराना क्लब द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 42% स्टोर पहले ही वैकल्पिक भुगतान ऐप अपना चुके हैं। वहीं पहले पेटीएम का इन स्टोर्स में 69 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी पर कब्जा था।
Image credits: social media
Hindi
42 फीसदी किराना दुकानों ने स्विच किया
सर्वे के अनुसार अब पेटीएम में स्थानीय खुदरा विक्रेता भरोसा नहीं कर रहे। 42 फीसदी दुकानें पहले ही स्विच कर चुकी हैं, अन्य 20 फीसदी ने निकट भविष्य में बदलाव का इरादा व्यक्त किया है।
Image credits: social media
Hindi
50 प्रतिशत लोगों की पसंद PhonePe
विकल्प चुनने वालों में 50 प्रतिशत लोग PhonePe को पसंद करते हैं, 30 प्रतिशत लोग Google Pay को पसंद करते हैं, जबकि 10 प्रतिशत लोग भारतपे को प्राथमिकता देते हैं।