सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं में इस बार 38,83,710 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। हाईस्कूल में 21,86,940 और इंटरमीडिएट के 16,96,770 स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। अब रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के रिजल्ट पर नजर टिकी हुई है। छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th-12th Result 2023) एक साथ जारी कर सकता है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर जारी होगा।
CBSE Board Result 2023 Date कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट
CBSE बोर्ड क्लास 10th और 12th के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बोर्ड अगले हफ्ते रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट की डेट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सीबीएसई किसी भी वक्त ऑफिशियल ट्विटर अकाउँट पर रिजल्ट की तारीफ का ऐलान कर सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट को लेकर किसी तरह की अफवाह से सावधान रहें।
CBSE Board 10th-12th Result 2023 कहां देख सकते हैं
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresuts.nic.in पर जारी करेगा। इसके साथ ही छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट पा सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉकर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
CBSE Board 10th-12th Passing Marks सीबीएसई बोर्ड पासिंग मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 में हर सब्जेक्ट और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक पाने वाले स्टूडेंट्स ही पास माने जाएंगे। अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।
CBSE 10th, 12th Result 2023 इस तरह चेक करें सीबीएसई का रिजल्ट
इसे भी पढ़ें