सार
कोरोना के बाद जो स्थिति बनी थी, उसको लेकर 2020 के बाद से CBSE ने हाईस्कूल और इंटर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। हालांकि, स्कूलों के आंकड़ों को मुताबिक, पिछले साल कुछ टॉपर्स के नाम सामने आए थे, लेकिन ये आधिकारिक नहीं थे।
करियर डेस्क : CBSE 10th, 12th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं। रिजल्ट के लेकर जो लेटेस्ट अपडेट है उसके मुताबिक, मई की शुरुआत में नतीजों (CBSE 10th 12th Result 2023) का ऐलान हो सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि तीन साल बाद सीबीएसई इस बार दोनों क्लास की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। यानी इस बार सीबीएसई टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। आइए जानते हैं रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट और क्या इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी होगी?
CBSE 10th 12th Result 2023 पर लेटेस्ट अपडेट क्या है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। बोर्ड ने कई सब्जेक्ट्स की कॉपियां चेक कर ली हैं, जबकि कुछ सब्जेक्ट की कॉपियां चेक की जा रही है। रिजल्ट कब तक जारी की जाएगी इसको लेकर किसी तरह की अपडेट नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित जानकारी और अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करते रहें।
CBSE टॉपर्स की लिस्ट क्या इस बार आएगी
पिछले साल की बात करें तो आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी होने के बावजूत कई स्कूलों के टॉपर्स को प्रोविजनल नाम सामने आ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स से जो जानकारी मिली थी, उसके मुताबिक, दिव्या नामदेव और मयंक यादव नाम के स्टूडेंट्स ने 100 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे। दोनों को 500 में से 500 नंबर मिले थे। बता दें कि कोविड के दौरान यानी 2020 के बाद से सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन इस बार खबर है कि बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें