सार
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 31 लाख से ज्यादा और इंटर के 27 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी होने वाला है। पिछले तीन साल के रिजल्ट की बात करें तो 2022 और 2020 में जून और 2021 में जुलाई में रिजल्ट जारी किया गया था।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के रिजल्ट (UP Board Result 2023) का इंतजार कब खत्म होगा? इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। होली से कुछ दिन पहले यानी मार्च के पहले हफ्ते में 10वीं-12वीं के पेपर खत्म हो गए थे। 31 मार्च तक कॉपी चेक होने की भी खबरें आई हैं। इस बार 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी है, वहीं, 27 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा दी है। यूपी बोर्ड जल्द ही इस साल का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी करेगा।
यूपी बोर्ड फेक न्यूज पर न करें भरोसा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से अभी तक रिजल्ट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर अपडेट भी जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को लेकर जो भी अपडेट्स होंगे, वे वेबसाइट के साथ ही ट्विटर पर भी दी जाएगी। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को आगाह भी किया गया है कि किसी भी तरह के फेक न्यूज पर भरोसा न करें।
यूपी बोर्ड पिछले 3 साल का रिजल्ट
यूपी बोर्ड के पिछले तीन साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल यानी 2022 में यूपी बोर्ड जून में रिजल्ट जारी किए गए थे। वहीं, एक साल पहले 2021 में जुलाई लास्ट में रिजल्ट की घोषणा की गई थी। वहीं, 2020 में भी जून में ही बोर्ड की तरफ से नतीजों का ऐलान किया गया था। इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर जो उम्मीद है, वह यह कि मई के पहले या दूसरे हफ्ते तक नतीजों का ऐलान हो सकता है। कयास ये भी है कि बोर्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक रिजल्ट को लेकर अपडेट दे सकता है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें
- यूपी बोर्ड का रिजल्ट छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.
- होमपेज पर 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी डिटेल्स भरें.
- आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा, चेक कर लें.
- रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
इसे भी पढ़ें
UP Board Result 2023 : इस दिन एक साथ आएगा यूपी बोर्ड 10th-12th क्लास का रिजल्ट, आ रही बड़ी खबर !