सार
10 साल बाद यूपी बोर्ड में रिजल्ट जल्दी आने का रिकॉर्ड टूट सकता है। इस बार रिकॉर्ड समय में कॉपियों का मूल्यांकन भी हुआ है। 30 साल बाद इस बार ऐसा हुआ, जब बिना नकल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुईं और उसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आई।
करियर डेस्क : यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। 10वीं-12वीं के 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट (UP Board 10th-12th Class Result 2023) इसी महीने के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छात्रों का इंतजार बस खत्म होने वाला है। जानकारी मिल रही है कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है। बोर्ड upmsp.edu.in और upresults.nic.in. पर नतीजों की घोषणा करेगा। यहां पढ़ें यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट से जुड़ी हर डिटेल्स...
UP Board Result 2023 जल्दी रिजल्ट आने का बनेगा रिकॉर्ड
अप्रैल के तीसरे हफ्ते में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। इस खबर के बाद कहा जा रहा है कि 10 साल बाद ऐसा होगा, जब बोर्ड का रिजल्ट इतनी जल्दी अनाउंस हो जाएगा। बता दें कि इस बार रिकॉर्ड समय में ही कॉपियों का मूल्यांकन भी हुआ है। बता दें कि इस साल बिना नकल की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुई हैं। 30 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बोर्ड की परीक्षाओं में किसी तरह की परेशानी नहीं आई है।
UP Board 10th-12th Class Result 2023 इस दिन कंफर्म होगी रिजल्ट की डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साफ हो गया है कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इसी महीने के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट का दिन और समय कंफर्म कर देगा।
UP Board Result 2023 यूपी बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं दो वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
UP Board 10th-12th Result 2023 यूपी बोर्ड में पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना होगा। अगर किसी एक या दो सब्जेक्ट में कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा।
UP Board Result 2023 इस तरह चेक करें मार्कशीट
- यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- यूपी बोर्ड UP Board 10th-12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम और रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
- 10वीं या 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपनी मार्कशीट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
- छात्र रिजल्ट का एक प्रिंटआउट भी अपने पास रख लें.
इसे भी पढ़ें
यूपी से पंजाब तक..कब आएंगे इन राज्यों में 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां जानें सही डेट और टाइम