CBSE CTET 2022: 17 फरवरी को बंद हो रही विंडो, हर आपत्ति के लिए देने होंगे एक हजार रुपए

Published : Feb 16, 2023, 10:24 AM IST
Exam

सार

प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को एक हजार रुपए का शुल्क देना होगा। जिन आपत्तियों के लिए शुल्क दिया गया, उसका विशेषज्ञ सत्यापन करेंगे। अगर इसे बोर्ड की ओर से स्वीकार किया जाता है, तो इसे परीक्षा की वेबसाइट पर अधिसूचित यानी नोटिफाइड भी किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क। CBSE CTET 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल, शुक्रवार 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2022 की ऑन्सर की पर आपत्ति दर्ज करने वाली विंडो को बंद कर देगा। उम्मीदवार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की फाइनल ऑन्सर की यानी उत्तर कुंजी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अगर किसी भी ऑन्सर की से संतुष्ट नहीं हैं और किसी तरह की आपत्ति है, तो उन्हें सबमिट की चैलेंज लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार सबसे पहले ड्रॉप डाउन के जरिए उस प्रश्न को सेलेक्ट करें, जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं। इसके बाद सेलेक्ट फॉर चैलेंज बटन पर क्लिक करें। उस उत्तर के विकल्प का चयन करें जो आपको सही लगता है। अगर किसी प्रश्न के जवाब में उम्मीदवारों को लगता है कि एक से अधिक विकल्प सही हैं, तो उन्हें ऐसे विकल्पों का चयन करना होगा। अगर उम्मीदवारों ने चुनौती के लिए गलत उत्तर विकल्प चुना है, तो अपना उत्तर अपडेट करने के लिए फिर क्लिक करें। यदि उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर कुंजी यानी ऑन्सर की को चुनौती देना चाहते हैं, तो हर बार उसी प्रक्रिया का पालन करें।

आपत्ति दर्ज कराने पर एक हजार रुपए का शुल्क देना होगा

बता दें कि प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को 1,000 (एक हजार) रुपए का शुल्क देना होगा। जिन आपत्तियों के लिए शुल्क प्राप्त हुआ है, उसका विषय विशेषज्ञों की ओर से सत्यापन किया जाएगा और अगर इसे बोर्ड की ओर से स्वीकार किया जाता है, तो इसे परीक्षा की वेबसाइट पर अधिसूचित यानी नोटिफाइड भी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार की ओर से दिया गया शुल्क उसे वापस कर दिया जाएगा। इन प्रक्रियाओं के पूरी होने के बाद फाइनल ऑन्सर की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की तारीख और समय को अभी जारी नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए