JEE Main 2023: एनटीए ने शुरू किया जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस, जानिए कब होगी परीक्षा

JEE Main 2023: दूसरा सत्र 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। सेशन 2 एग्जाम के लिए रिजर्व डेट 13 अप्रैल और 15 अप्रैल हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले नए और मौजूदा उम्मीदवार सेशन 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 15, 2023 11:09 AM IST

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने JEE Main 2023 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सक्रिय कर दिया है। जेईई मेन सेशन 2 के नोटिफिकेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कहा गया कि आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू होनी थी, मगर यह कुछ वजहों से आज बुधवार, 15 फरवरी से शुरू हुई।

बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार 12 मार्च की रात 9 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा शुल्क यानी एग्जाम फीस की पेमेंट विंडो रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। जेईई मेन 2023 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि एग्जाम सिटी की सूचना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और रिजल्ट से जुड़ी की घोषणा जेईई (मेन) पोर्टल पर जारी की जाएगी।

पहले सेशन में शामिल हो चुके उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं

जेईई मेन एग्जाम का दूसरा सत्र 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। सेशन 2 एग्जाम के लिए रिजर्व डेट 13 अप्रैल और 15 अप्रैल हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने वाले नए उम्मीदवार और मौजूदा उम्मीदवार सेशन 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें वे उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले सेशन में हिस्सा लिया था। पहले सेशन में शामिल रहे उम्मीदवारों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। वे सीधे फॉर्म जमा कर सकते हैं।

एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा

एनटीए के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और जेईई (मुख्य) 2023 सेशन 1 के लिए एग्जाम फीस का भुगतान कर दिया है और जेईई (मुख्य) 2023 सेशन 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना जरूरी है। वहीं, सेशन 1 को केवल पेपर, एग्जाम मीडियम, पात्रता यानी एलिजिबिलिटी और स्टेट कोड तथा सेशन 2 के लिए शहर चुन सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही, एजेंसी ने सख्त चेतावनी भी जारी की है कि उम्मीदवार एक से ज्यादा आवेदन पत्र नहीं भरें। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी उम्मीदवार को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा, भले ही उसकी पहचान बाद में सामने आए, मगर उस उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!