
CBSE Advisory to Schools 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए देशभर के स्कूलों को सख्त एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि छात्रों की डिटेल्स भरते समय अगर कोई गलती हुई, तो स्कूलों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह नियम List of Candidates (LOC) से जुड़ा है, जो बोर्ड परीक्षाओं से पहले जरूरी प्रक्रिया होती है। CBSE का कहना है कि छोटी-सी चूक भी बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ सकती है, इसलिए हर एंट्री करते समय पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।
CBSE ने बताया कि पिछले सालों में सबसे ज्यादा दिक्कत गलत सब्जेक्ट कोड डालने की वजह से आई थी। इस बार बोर्ड ने दोबारा चेताया है कि हर विषय का सही कोड डालना बेहद जरूरी है।
ये नियम सिर्फ बोर्ड क्लास यानी 10वीं और 12वीं तक सीमित नहीं हैं। CBSE ने साफ किया है कि 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी नाम, जन्मतिथि और सब्जेक्ट कोड की एंट्री बिल्कुल सही होनी चाहिए। इसके लिए भी अक्टूबर में सुधार का मौका मिलेगा, लेकिन उसमें भी हर गलती सुधारने पर एक्सट्रा शुल्क लगेगा।
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि गलतियां करने पर इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। जिसमें-
बोर्ड ने स्कूलों और छात्रों को परेशानी से बचने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं-
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: क्या 75% अटेंडेंस न होने पर रोक दिया जाएगा रिजल्ट? जानें नए नियम
बोर्ड ने कहा है कि 13 से 27 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन करेक्शन विंडो खुलेगी। इस दौरान स्कूल अपनी गलतियां सुधार सकते हैं, लेकिन हर करेक्शन के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके बाद छात्रों की डिटेल्स का वेरिफिकेशन स्लिप भी निकाली जाएगी ताकि कोई अंतिम गलती न रह जाए। CBSE के मुताबिक इस बार 30 लाख से ज्यादा छात्र 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे। ऐसे में स्कूलों की जिम्मेदारी है कि बच्चों की डिटेल्स बिना गलती के दर्ज हों। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो न सिर्फ बच्चों को दिक्कत होगी बल्कि स्कूलों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसलिए बोर्ड ने साफ कहा है कि यह काम गंभीरता और पूरी सतर्कता के साथ किया जाए।
ये भी पढ़ें- Board Exams 2026: 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT की फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन