CBSE की स्कूलों को चेतावनी: सब्जेक्ट कोड की गलती पड़ सकती है भारी, छात्रों को मिल सकता है गलत प्रश्न पत्र

Published : Sep 20, 2025, 10:38 AM ISTUpdated : Sep 20, 2025, 10:42 AM IST
cbse loc 2025 advisory for schools

सार

CBSE LOC 2025: सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड एग्जाम के लिए छात्रों की डिटेल्स और विषय कोड सही दर्ज करना जरूरी है। गलती करने पर स्कूलों को जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं छात्रों को गलत विषय के क्वेश्चन पेपर तक मिल सकते हैं। जानिए डिटेल।

CBSE Advisory to Schools 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए देशभर के स्कूलों को सख्त एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि छात्रों की डिटेल्स भरते समय अगर कोई गलती हुई, तो स्कूलों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह नियम List of Candidates (LOC) से जुड़ा है, जो बोर्ड परीक्षाओं से पहले जरूरी प्रक्रिया होती है। CBSE का कहना है कि छोटी-सी चूक भी बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ सकती है, इसलिए हर एंट्री करते समय पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।

सबसे ज्यादा गलती सब्जेक्ट कोड में

CBSE ने बताया कि पिछले सालों में सबसे ज्यादा दिक्कत गलत सब्जेक्ट कोड डालने की वजह से आई थी। इस बार बोर्ड ने दोबारा चेताया है कि हर विषय का सही कोड डालना बेहद जरूरी है।

  • कक्षा 10 के लिए कुछ अहम कोड- हिंदी-A (002), हिंदी-B (085), उर्दू-A (003), उर्दू-B (303), गणित स्टैंडर्ड (041), गणित बेसिक (241)।
  • 'कक्षा 12 के लिए मुख्य कोड- हिंदी कोर (302), हिंदी इलेक्टिव (002), इंग्लिश कोर (301), इंग्लिश इलेक्टिव (001), संस्कृत कोर (322), संस्कृत इलेक्टिव (022), गणित (041), अप्लाइड मैथ्स (241)।
  • अगर स्कूलों ने गलत कोड डाल दिए, तो छात्रों को गलत प्रश्न पत्र मिल सकता है और बाद में इसे बदला नहीं जा सकेगा।

9वीं और 11वीं के लिए भी लागू होंगे सीबीएसई के ये नियम

ये नियम सिर्फ बोर्ड क्लास यानी 10वीं और 12वीं तक सीमित नहीं हैं। CBSE ने साफ किया है कि 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी नाम, जन्मतिथि और सब्जेक्ट कोड की एंट्री बिल्कुल सही होनी चाहिए। इसके लिए भी अक्टूबर में सुधार का मौका मिलेगा, लेकिन उसमें भी हर गलती सुधारने पर एक्सट्रा शुल्क लगेगा।

स्टूडेंट्स की अधूरी डिटेल होने पर क्या हो सकते हैं नतीजे?

बोर्ड ने चेतावनी दी है कि गलतियां करने पर इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। जिसमें-

  • गलत या अधूरी डिटेल होने पर परीक्षा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • स्कूलों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।
  • बच्चे को गलत विषय का एग्जाम देना पड़ सकता है।

CBSE ने स्कूलों को दिए सुझाव

बोर्ड ने स्कूलों और छात्रों को परेशानी से बचने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं-

  • स्कूल हर बच्चे का नाम, जन्मतिथि और सब्जेक्ट कोड एडमिशन रिकॉर्ड से मिलाकर ही भरें।
  • स्टूडेंट और पैरेंट्स भी स्कूल से मिलकर अपनी डिटेल्स क्रॉस-चेक करें।
  • CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहें।
  • अगर कोई गलती मिलती है तो 13 से 27 अक्टूबर 2025 के बीच दिए गए करेक्शन विंडो का सही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: क्या 75% अटेंडेंस न होने पर रोक दिया जाएगा रिजल्ट? जानें नए नियम 

करेक्शन विंडो और फीस

बोर्ड ने कहा है कि 13 से 27 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन करेक्शन विंडो खुलेगी। इस दौरान स्कूल अपनी गलतियां सुधार सकते हैं, लेकिन हर करेक्शन के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके बाद छात्रों की डिटेल्स का वेरिफिकेशन स्लिप भी निकाली जाएगी ताकि कोई अंतिम गलती न रह जाए। CBSE के मुताबिक इस बार 30 लाख से ज्यादा छात्र 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे। ऐसे में स्कूलों की जिम्मेदारी है कि बच्चों की डिटेल्स बिना गलती के दर्ज हों। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो न सिर्फ बच्चों को दिक्कत होगी बल्कि स्कूलों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसलिए बोर्ड ने साफ कहा है कि यह काम गंभीरता और पूरी सतर्कता के साथ किया जाए।

ये भी पढ़ें- Board Exams 2026: 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT की फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BPSC AEDO Salary: भर्ती के बाद बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी मिलेगी सैलरी?
Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?