
RRB NTPC Graduate Level Result 2025 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इस साल RRB ने 8113 ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) आयोजित किया था। अब जो उम्मीदवार CBT 1 में उपस्थित हुए थे, वे अपने रोल नंबर को शॉर्टलिस्टेड लिस्ट में चेक कर सकते हैं। जिनके नाम लिस्ट में हैं वे अगले स्टेप यानी CBT 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं। रिजल्ट 19 सितंबर 2025 को संबंधित क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवा दिया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए कुल 8113 वैकेंसी भरी जानी थीं, जिनमें शामिल हैं-
इस परीक्षा में देशभर से कुल 58 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया और करीब 26 लाख उम्मीदवार CBT 1 में शामिल हुए।
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट फॉर्मेट और जोन-वाइज PDF
RRB ने रिजल्ट जोन-वाइज जारी किया है। प्रत्येक RRB अपनी वेबसाइट पर अलग PDF में CBT 1 क्वालिफाइड उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित कर रहा है। केवल जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर इस PDF में दिखाई देंगे, वे CBT 2 में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे। रिजल्ट के साथ पोस्ट-वाइज कट ऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड डाउनलोड की डेट बाद में घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDF चेक करें।
ये भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कब आयेगा? जानिए कैसे और कहां चेक करें
Ahmedabad- www.rrbahmedabad.gov.in
Ajmer- www.rrbajmer.gov.in
Bengaluru- www.rrbbnc.gov.in
Bhopal- www.rrbbhopal.gov.in
Bhubaneswar- www.rrbbbs.gov.in
Bilaspur- www.rrbbilaspur.gov.in
Chandigarh- www.rrbcdg.gov.in
Chennai- www.rrbchennai.gov.in
Guwahati- www.rrbguwahati.gov.in
Jammu-Srinagar- www.rrbjammu.nic.in
Kolkata- www.rrbkolkata.gov.in
Malda- www.rrbmalda.gov.in
Mumbai- www.rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpur- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patna- www.rrbpatna.gov.in
Prayagraj- www.rrbald.gov.in
Ranchi- www.rrbranchi.gov.in
Secunderabad- www.rrbsecunderabad.gov.in
Siliguri- www.rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuram- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
Gorakhpur- www.rrbgkp.gov.in
CBT 1 क्वालिफाइड उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा। CBT 2 परीक्षा और अन्य जरूरी अपडेट के बारे में RRB बाद में जानकारी देगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें- IBPS RRB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर, जानें प्री और मेंस एग्जाम कब होंगे
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi