IBPS PO Prelims Result 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट अपना स्कोर ibps.in पर चेक कर सकते हैं। जानिए रिजल्ट चेक करने का तरीका समेत इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स।

IBPS PO Prelims Result 2025 Date: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल कैंडिडेट के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की ओर से IBPS PO Prelims Result 2025 जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार रिजल्ट सितंबर 2025 में ही जारी हो सकती है। जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट की अपडेट्स IBPS की ऑफिशयिल वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं।

गलत उत्तरों के लिए लगेगी पेनल्टी

इस साल PO व MT प्रीलिम्स एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था। परीक्षा में 100 सवाल 100 नंबर के थे। सफल होने के लिए उम्मीदवारों को हर एक टेस्ट में IBPS द्वारा तय न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स हासिल करने होंगे। जिन सवालों के उत्तर उम्मीदवारों ने गलत दिए हैं, उन पर 25 प्रतिशत यानी एक-चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे। इसका मतलब है कि रिजल्ट में करेक्टेड स्कोर ही दिखेगा।

IBPS PO Prelims Result 2025 कैसे चेक करें?

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध IBPS PO Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी रख लें।

ये भी पढ़ें- MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 7500 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, कितनी है फीस और कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

कट-ऑफ और मुख्य परीक्षा की शॉर्टलिस्टिंग

हर उम्मीदवार को तीनों टेस्ट में न्यूनतम कट-ऑफ पास करनी होगी। IBPS अपने आवश्यकतानुसार हर कैटेगरी से पर्याप्त उम्मीदवारों को Online Main Exam के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। मेंस में सफल कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे, उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- SBI Clerk Prelims 2025: सिर्फ 60 मिनट में सॉल्व करने होंगे 100 सवाल, 20 सितंबर से शुरू है एग्जाम