अब मोटू-पतलू सिखाएंगे बच्चों को टैक्स की बातें, CBSE ने लॉन्च की 8 कॉमिक्स

Published : Oct 30, 2025, 11:15 AM IST
CBSE Motu Patlu Comics

सार

CBSE Motu Patlu Comic Books: सीबीएसई ने ‘मोटू-पतलू’ पर आधारित 8 कॉमिक बुक्स लॉन्च की हैं। ये कॉमिक बुक्स बच्चों को टैक्स के बारे में मजेदार अंदाज में जानकारी देंगी। ये कॉमिक्स अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल और गुजराती में उपलब्ध हैं। जानिए डिटेल।

CBSE Motu Patlu Comics: देश में टैक्स जागरूकता को बढ़ाने और बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक अनोखी पहल की है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत CBSE ने ‘मोटू-पतलू’ पर आधारित 8 कॉमिक बुक्स लॉन्च की हैं। इन कॉमिक्स को आयकर विभाग के निदेशालय की ओर से प्रकाशित किया गया है। जानिए मोटू-पतलू कॉमिक्स के जरिए क्या सीखेंगे बच्चे।

बच्चों को टैक्स की जानकारी देंगे मोटू-पतलू

इन कॉमिक्स में मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स मोटू और पतलू को मुख्य किरदार बनाया गया है। इनके जरिए बच्चों को टैक्स क्यों देना जरूरी है, टाइम पर टैक्स भरने के फायदे और देश के विकास में टैक्स की भूमिका जैसे अहम विषय बेहद आसान और मजेदार तरीके से समझाए गए हैं। कॉमिक्स में बताया गया है कि अगर हर नागरिक ईमानदारी से टैक्स देता है, तो देश तेजी से आगे बढ़ता है। जैसे एक सीन में मोटू कहता है, अब मैं भी एडवांस टैक्स समय पर भरूंगा और एक ईमानदार टैक्सपेयर बनूंगा। जिस पर पतलू जवाब देता है, हम दोनों अब टैक्स समय पर देंगे, ताकि साल के आखिर में बोझ न बढ़े और देश तरक्की करे।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी, रजिस्ट्रेशन कब से?

टैक्स लिटरेसी को स्कूलों में जोड़ेगा CBSE

CBSE ने अपने सर्कुलर में सभी अफिलिएटेड स्कूलों से अपील की है कि इन कॉमिक्स को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच शेयर करें। सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल चाहें तो इन कॉमिक्स के कंटेंट को अवेयरनेस एक्टिविटीज में शामिल कर सकते हैं, ताकि बच्चों में छोटी उम्र से ही टैक्स लिटरेसी और जिम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित हो सके।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए उम्र तय, जानिए क्या है नया नियम 

कई भाषाओं में उपलब्ध है मोटू-पतलू कॉमिक्स

ये कॉमिक बुक्स अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल और गुजराती यानी कुल पांच भाषाओं में उपलब्ध हैं, ताकि देशभर के बच्चे इन्हें आसानी से समझ सकें। इनके टाइटल्स हैं-

  • मोटू-पतलू और कायदे का फायदा।
  • मोटू-पतलू और हमारा भारत महान।
  • मोटू-पतलू और हम साथ साथ हैं।
  • मोटू-पतलू और ऑनलाइन जिंदगी।
  • मोटू-पतलू और डर के आगे जीत है।
  • मोटू-पतलू और कहानी इन्कम टैक्स की।
  • मोटू-पतलू और टैक्स परी।
  • मोटू-पतलू और कहानी पैन कार्ड की।

CBSE Motu Patlu Comics Direct Link

कॉमिक्स में बच्चों के लिए मजेदार गेम्स भी

हर बुक के आखिर में बच्चों के लिए छोटे-छोटे क्विक गेम्स और पजल्स, जैसे भूलभुलैया भी जोड़े गए हैं, जिससे पढ़ाई और मस्ती का सही कॉम्बिनेशन बन सके। कॉमिक्स में एक मजेदार किरदार ‘जानकारी बाबू’ भी है, जो बच्चों को टैक्स से जुड़ी अहम बातें सिखाता है।

उसका डायलॉग है-

“मैं हूं तुम्हारा जानकारी बाबू,

टैक्स की दूं जानकारी सबको खूब।

जो टैक्स ईमानदारी से देंगे,

आजादी का अमृत महोत्सव में ‘हीरो’ कहलाएंगे।”

CBSE की ये पहल न सिर्फ बच्चों को खेल-खेल में टैक्स का महत्व समझाएगी, बल्कि उन्हें भविष्य में जिम्मेदार टैक्सपेयर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगी।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?