KVS-NVS Recruitment 2025: रजिस्ट्रेशन में दिक्कतों पर CBSE का बड़ा अपडेट, जानें क्या करना होगा

Published : Nov 27, 2025, 04:00 PM IST
KVS NVS Recruitment 2025

सार

CBSE Notice 2025: सीबीएसई ने KVS-NVS Recruitment 2025 में रजिस्ट्रेशन और पेमेंट से जुड़ी समस्याओं पर नया नोटिस जारी किया है। जानें क्वालिफिकेशन और रिफंड से जुड़े जरूरी अपडेट, जो कैंडिडेट्स के लिए जानना जरूरी है।

KVS NVS Registration Issue: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने KVS और NVS की बड़ी भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। कई उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के दौरान तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, खासतौर पर क्वालिफिकेशन से जुड़ी समस्या और पेमेंट अपडेट न होने की परेशानी। इन समस्याओं पर अब CBSE ने साफ-साफ जानकारी देते हुए बताया है कि उम्मीदवारों को आगे क्या करना चाहिए। यह भर्ती अभियान इस साल की सबसे बड़ी टीचिंग और नॉन-टीचिंग वैकेंसी में से एक है, जिसकी वजह से लाखों उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में CBSE ने जरूरी निर्देश जारी कर सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें ताकि फॉर्म रद्द होने जैसी दिक्कतों से बचा जा सके।

क्वालिफिकेशन को लेकर क्यों आ रही है दिक्कत? CBSE ने बताई वजह

CBSE के अनुसार, कई उम्मीदवार तब आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं जब वे अपनी क्वालिफिकेशन चुनते हैं। दरअसल, KVS और NVS में एक ही नाम वाली पोस्ट के लिए भी जरूरी योग्यताएं अलग-अलग हैं। इस वजह से पोर्टल पर हर पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन ड्रॉपडाउन दिखाई दे रहे हैं। कई उम्मीदवार गलत क्वालिफिकेशन ऑप्शन चुन रहे हैं, जिस कारण पोर्टल उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रहा है। CBSE ने स्पष्ट कहा है कि उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर ही सही क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करें, तभी रजिस्ट्रेशन बिना रुकावट पूरा होगा।

KVS NVS Recruitment 2025 Official Notice Here 

पेमेंट अपडेट या रिफंड की समस्या? CBSE ने बताया समाधान

कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि ट्रांजैक्शन सफल दिखा, लेकिन पोर्टल पर फीस अपडेट नहीं हुई। इस पर CBSE ने कहा है कि अगर पेमेंट पोर्टल पर नहीं दिख रहा है, तो उम्मीदवार को फीस दोबारा भरनी होगी। पहली असफल या अपूर्ण ट्रांजैक्शन की राशि एक हफ्ते के भीतर अपने-आप बैंक खाते में वापस आ जाएगी। किसी तरह की अतिरिक्त प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- KVS, NVS Exam Date 2025: जनवरी में इस दिन होगी परीक्षा, CBSE ने दिया बड़ा अपडेट

KVS-NVS Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले CBSE, KVS या NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध KVS & NVS Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपनी बेसिक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल में हिंदी टीचर कैसे बनें? जानिए कितनी मिलती है सैलरी 

केवीएस-एनवीएस भर्ती इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरु: 14 नवंबर 2025
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 4 दिसंबर 2025
  • कुल पद: 14,967
  • भर्ती: शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल CBSE वेबसाइट पर विजिट करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?