
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए सीनियर सेकेंडरी करिकुलम जारी कर दिया गया है। कक्षा 11 और 12 को कवर करने वाला नये करिकुलम ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध है। बता दें कि स्टूडेंट्स में दक्षताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, करिकुलम में सात प्रमुख लर्निंग एरिया- लैंग्वेज, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, साइंस, स्किल सबजेक्ट्स, जेनरल स्टडीज और हेल्थ एं फिजिकल एजुकेशन शामिल है।
छात्रों को कक्षा 11 में केवल उन्हीं विषयों का चयन करना होता है जिन्हें वे कक्षा 12 में करना चाहते हैं
कक्षा 11 और 12 एक इंटीग्रेटेड कोर्स हैं। छात्रों को कक्षा 11 में केवल उन्हीं विषयों का चयन करना होता है जिन्हें वे कक्षा 12 में करना चाहते हैं। कक्षा 11 में छात्रों के पास न्यूनतम 5 या अधिक विषयों को चुनने का विकल्प होता है, जिन्हें उन्हें कक्षा 12 में जारी रखना होगा। कक्षा 11 और 12 में, छात्रों को अपने दो भाषा विषयों में से एक के रूप में हिंदी या अंग्रेजी का अध्ययन करना आवश्यक है।
लैंग्वेज में छात्रों के पास है ये ऑप्शन
छात्रों के पास अंग्रेजी कोर (कोड-301) या अंग्रेजी इलेक्टिव (कोड-001) या वैकल्पिक रूप से, हिंदी कोर (कोड-302) या हिंदी इलेक्टिव (कोड-002) चुनने का विकल्प है। किसी भाषा को मूल और वैकल्पिक दोनों स्तरों पर पेश करने की अनुमति नहीं है।
CBSE Senior Secondary Curriculum Academic Year 2024-25 Direct Link To Download
स्कूलों को सीबीएसई टेक्स्टबुक का पालन करना जरूरी
करिकुल के अनुसार, राज्य बोर्ड तय करते हैं कि क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 11 और 12 के लिए कौन सी टेक्स्टबुक का उपयोग किया जाएगा। स्कूलों को स्कूल वर्ष की शुरुआत में राज्य बोर्डों द्वारा किए गए किसी भी बदलाव के बारे में सीबीएसई को सूचित करने के लिए कहा गया है। स्कूलों को सीबीएसई-अनिवार्य टेक्स्टबुक का सख्ती से पालन करना होगा। बदलाव सीबीएसई नोटिफिकेशन के बाद ही किए जाएंगे और बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना से उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए स्कूल जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar BEd CET 2024, 26 मई तक आवेदन का मौका, biharcetbed-lnmu.in पर तुरंत करें अप्लाई, Direct Link
महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 27 मई को, कैसे चेक करें Maharashtra SSC स्कोर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi