CBI recruitment 2025: 1000 क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती का मौका, सैलरी भी शानदार

Published : Feb 01, 2025, 05:17 PM ISTUpdated : Feb 01, 2025, 05:18 PM IST
Central bank of india recruitment 2024

सार

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000 क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। ग्रेजुएट्स 20 फरवरी 2025 तक centralbankofindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। 

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित बैंक में काम करने का सपना देखते हैं, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर (Credit Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए है जो फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत 1000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी आवेदन करें क्योंकि यह एक शानदार सरकारी बैंकिंग जॉब है, जिसमें स्टेबल करियर और अच्छा वेतन मिलेगा। जानिए इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में।

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें

  • कुल पद: 1000
  • पद का नाम: क्रेडिट ऑफिसर (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I)
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 20 फरवरी 2025
  • आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

शानदार सैलरी पैकेज

इस पद के लिए उम्मीदवारों को JMGS-I स्केल के अनुसार ₹48,480 प्रति माह से लेकर ₹85,920 तक सैलरी और अन्य भत्ते मिलेंगे, जो बैंकिंग क्षेत्र में आकर्षक सैलरी पैकेज माना जाता है।  ।

कौन कर सकता है आवेदन? आयु सीमा, योग्यता

आयु सीमा: 30 नवंबर 2024 तक उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 60% अंकों (SC/ST/OBC/PWBD के लिए 55%) के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: 10,000 नई फेलोशिप, शिक्षा-रोजगार के लिए 10 बड़े ऐलान

आवेदन शुल्क

  • महिला, SC/ST और PWBD उम्मीदवारों के लिए: ₹150
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹750

ये भी पढ़ें- क्या है भारतीय भाषा पुस्तक योजना, छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?

आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट - centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  • CO रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फॉर्म भरें, फीस जमा करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025 Official Notification

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025 Direct Link To Apply

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट - centralbankofindia.co.in पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें- क्या होती है अटल टिंकरिंग लैब? जानिए छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे