CHSE Odisha Board 12th Arts Result 2023: ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां देखें direct link

CHSE Odisha Board 12th Arts Result 2023: ओडिशा बोर्ड 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Yatish Srivastava | Published : Jun 7, 2023 5:07 PM IST / Updated: Jun 08 2023, 07:34 PM IST

एजुकेशन डेस्क। ओडिशा बोर्ड की ओर से 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in and chseodisha.nic.in पर इसे चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 31 मई को पहले ही जारी किया जा चुका है। कैंडिडेट्स काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 

CHSE Odisha 12th बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट ऐसे चेक करें

ये भी पढ़ें. CHSE Odisha 12th Result Pass percentage 2023 : साइंस में 84.93 और काॅमर्स में 81.12 फीसदी स्टूडेंट पास, लड़कियों ने मारी बाजी

20 मार्च से शुरू हुई थी परीक्षा
कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की 12वीं क्लास की परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू हुईं थी। कॉमर्स का एग्जाम 4 अप्रैल औऱ आर्ट्स का 5 अप्रैल को खत्म हो गया था। साइंस स्ट्रीम का एग्जाम एक मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चला था।

ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी 
सीएचएसई ओडिशा बोर्ड 12वीं क्लास आर्ट्स की डिजिटल मार्कशीट वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स का रिजल्ट जो इंटरनेट से डाउनलोड किया जाएगा वह प्रोविजनल होगा। ओरिजनल मार्कशीट बाद में कैंडिडेट स्कूल से कलेक्ट कर सकेंगे। पिछले साल सीएचएसई ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 22 अगस्त को जारी किया गया था। ओडिशा इंटरमीडिएट आर्ट्स में कुल 82.10% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

कैंडिडेट रीवैल्यूएशन भी अप्लाई कर सकेंगे
रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं क्लास के जो भी कैंडिडेट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वह रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें हर सब्जेक्ट के लिए अलग से फीस भी देनी होगी।

Share this article
click me!