CBSE CTET एग्जाम डेट घोषित: 8 फरवरी 2026 को होगी परीक्षा, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Published : Oct 25, 2025, 10:29 AM IST
ctet 2026 february exam date

सार

CTET परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। एग्जाम का आयोजन 8 फरवरी 2026 को होगा। CBSE द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो पेपरों में होगी, पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए। जानिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा, समेत जरूरी डिटेल।

CBSE CTET Exam 2026: सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा देशभर के 132 शहरों में और 20 भाषाओं में आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से किया जाता है। यह परीक्षा दो पेपरों में होगी पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। दोनों पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे, यानी प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और एक सही उत्तर चुनना होगा। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

CBSE CTET Exam Date Official Notification Check Here 

कब जारी होगा सीटीईटी इंफॉर्मेशन बुलेटिन

CBSE की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, डिटेल सूचना बुलेटिन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। इसमें परीक्षा का सिलेबस, भाषा विकल्प, पात्रता मानदंड, फीस, परीक्षा केंद्र और सभी जरूरी तारीखों की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें- नंदन नीलेकणि की एक गलती बनी उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे? 

CTET Exam 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से और कैसे करें आवेदन?

CTET फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर CTET February 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • नई पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करने के बाद लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: आवेदन की लास्ट डेट 20 नवंबर तक बढ़ी, जानिए कैसे करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी CTET परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट

CTET परीक्षा 2026 से जुड़ी हर नई जानकारी CBSE की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ctet.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई