CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी फेज-2 के एग्जाम शुरू, पहली शिफ्ट में सेंटर पर दिखी सख्ती

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम 2023 फेज 2 आज से शुरू हो गया है। एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है। सेंटर पर सख्ती से चेकिंग के बाद ही एंट्री जा रही है।

एजुकेशन डेस्क। सीयूईटी पीजी 2023 फेज 2 एग्जाम शुक्रवार से शुरू हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG 2023 परीक्षा 9 से 11 जून तक आयोजित की गई है. सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए सुबह 7 बजे से ही कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पर पहुंचने लगे थे। 

cuet pg 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम में कुल 157 सब्जेक्ट्स में एडमिशन के लिए करीब 8.76 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने की उम्मीद है। NTA ने सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2023) पहले ही वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. CUET PG 2023 में मिलने वाले स्कोर के जरिए 195 कॉलेजों में एडमिशन होगा। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. CUET PG Admitcard 2023: 9 से 11 जून के बीच होने वाले सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

CUET PG 2023 एग्जाम 5 जून से 17 जून तक चलेंगे। CUET कंप्यूटर बेस्ड  टेस्ट है। यह हिन्दी और इंग्लिश में आयोजित किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कुल 37 शिफ्ट में एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं. हर शिफ्ट में दो घंटे के एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई जो 10:30 बजे खत्म हो गई है, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

cuet pg 2023 phase 2 exam: सेंटर पर रही सख्ती
परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ चेक करने के बाद ही उन्हें एग्जाम में प्रवेश दिया गया। जिन कैंडिडेट्स ने मोटे सोल के जूते या डिजाइन सैंडिल पहनी थी वह बाहर ही उतरवाकर ही प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही कोई भी गैजेट या स्मार्ट वॉच पहनकर सेंटर में एंट्री नहीं दी गई। दूसरी और तीसरे शिफ्ट में कैंडिडेट्स को भीषण धूप में परीक्षा देने आना बड़ी चुनौती रहेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts