CUET PG 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई, हेल्पलाइन नंबर, डिटेल

CUET PG 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए 31 जनवरी, रात 11:50 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Jan 25, 2024 6:38 AM IST

CUET PG 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब परीक्षा के लिए 31 जनवरी, रात 11:50 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवदेन करने की लास्ट डेट 24 जनवरी थी। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, रात 11:50 बजे है और आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 2 से 4 फरवरी तक ओपन रहेगी।

CUET PG 2024 एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को, परीक्षा 11 मार्च से

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, CUET PG की एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड 7 मार्च को वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। CUET PG 2024 11 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आंसर की 4 अप्रैल को जारी की जाएगी। CUET PG परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट है। तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी।

CUET PG 2024 Direct link to apply

हेल्पलाइन नंबर

सीयूईटी-पीजी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

बॉडीबिल्डर जिसने पॉवरलिफ्टिंग में जीते कई मेडल,UPSC क्रैक कर बना ऑफिसर

JEE Mains 2024 बी.ई./ बी.टेक पेपर 1 एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से ऐसे करें डाउनलोड

Share this article
click me!