CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी की सिटी स्लिप जारी, ऐसे जानें किस शहर में होगी आपकी परीक्षा

सीयूईटी यूजी (CUET UG) की परीक्षा को लेकर सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। सीयूईटी सिटी स्लिट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) एग्जाम की सिटी स्लिप 2023 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। सीयूईटी एग्जाम 21 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. यह इंटिमेशन स्लिप 21 मई से 24 मई के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी की गई है। कैंडिडेट्स cuet.samarth.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

सीयूईटी 2023 सिटी स्लिप में सीयूईटी 2023 शहर शामिल होगा जहां उनका परीक्षा केंद्र स्थित होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। CUET एडमिट कार्ड 2023 में परीक्षा केंद्र, तारीख, शिफ्ट का समय और कैंडिडेट्स के विवरण के लिए प्रदर्शित होने वाले विषय का विवरण होगा।

Latest Videos

ये भी पढ़ें CUET UG 2023 registration: 21 मई से शुरू होगी परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी हफ्ते शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस

सीयूईटी 2023 सिटी स्लिप में दिया रहेगा कि कैंडिडेट्स की परीक्षा किस शहर में होगी। उसका परीक्षा केंद्र कहां होगा। CUET एडमिट कार्ड 2023 में परीक्षा केंद्र, तारीख, शिफ्ट का समय और उम्मीदवार के विवरण के लिए प्रदर्शित होने वाले विषय का विवरण दिया होगा।

सीयूईटी परीक्षा सिटी स्लिप 2023 यहां से करें डाउनलोड 

सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम का पैटर्न

सेक्शन्सविषयकुल प्रश्नअनिवार्य प्रश्न संख्यासमय अवधि

सेक्शन 1ए

सेक्शन 1 बी

13 भाषाएं

Ad4

20

50प्रत्येक भाषा में 40 प्रश्नहर भाषा के लिए 45 मिनट
सेक्शन 227 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट45/5035/4045 मिनट हर सब्जेक्ट के लिए
सेक्शन 3सामान्य परीक्षा605060 मिनट

जून में आएगा रिजल्ट
सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम जून 2023 में तीसरे सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही है। एनटीए की ओर से सीयूईटी 2023 स्कोरकार्ड जारी करेगा, हालांकि कैंडिडेट्स को अलग-अलग योग्यता सूची के लिए लागू कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों की जांच करनी होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग