CUET UG 2024: कब आयेगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट, आज शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका

Published : Jul 09, 2024, 10:42 AM IST
CUET UG 2024 Result Date answer key objection window

सार

CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट के पास 9 जुलाई शाम 5 बजे तक का मौका है। आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को प्रति क्वेश्चन 200 रुपये नॉन रिफंडेबल फीस भरनी होगी।

CUET UG Answer Key 2024: एनटीए आज, 9 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा। कैंडिडेट जो ऑब्जेक्शन राइज करना चाहते हैं उनके पास आज शाम 5 बजे तक का मौका है। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को प्रति क्वेश्चन 200 रुपये नॉन रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी। बिना फीस दर्ज किये गये ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जायेगा। बता दें कि सीयूईटी यूजी आंसर की रविवार, 7 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को यदि कोई हो, तो अपनी आपत्तियां दर्ज करने के लिए कहा गया था। कैंडिडेट अपनी आपत्तियां ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET पर ओपन सीयूईटी एग्जाम आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो लिंक के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।

सीयूईटी एग्जाम आंसर की पर ऑब्जेक्शन राइज करने के बाद क्या

सीयूईटी एग्जाम आंसर की पर कैंडिडेट की ओर से दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा की जायेगी। ये समीक्षा एक्सपर्ट पैनल करेगी। यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई तो उसके अनुसार फाइनल आंसर की में बदलाव किये जायेंगे। फाइनल आंसर की के अनुसार ही सीयूईटी एग्जाम रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की के साथ, एनटीए ने क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी जारी किये हैं।

CUET UG answer key Direct link to official website

कब हुई थी सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024

सीयूईटी यूजी एंट्रेंस एग्जाम देशभर में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को हाइब्रिड प्रारूप (कंप्यूटर आधारित परीक्षण और पेन और पेपर टेस्ट) में आयोजित की गई थी।

CUET UG 2024 आंसर की कैसे चेक करें?

  • सीयूईटी यूजी आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जायें।
  • अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी यूजी परीक्षा पेज पर क्लिक करें।
  • आंसर की टैब खोलें, दिए गए स्थान पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • आंसर की चेक करें, यदि कोई आपत्ति हो तो आपत्ति उठाने के लिए नोटिफिकेशन में दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

दर्ज शिकायतें सही पाई गईं दो दोबारा होगी परीक्षा

आंसर की के लिए जारी पब्लिक नोटिस में एजेंसी की ओर से कहा गया है कि वह सीयूईटी यूजी परीक्षा से संबंधित 30 जून तक जमा सार्वजनिक शिकायतों की समीक्षा कर रही है। यदि यह वैध पाया जाता है, तो एजेंसी 15 से 19 जुलाई के बीच और सीबीटी मोड में सीयूईटी परीक्षा दोबारा आयोजित करेगी। सीयूईटी यूजी 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढृ़ें

CTET 2024: बिहार में बंद नहीं हो रहे सरकारी परीक्षा धोखाधड़ी मामले, अब शिक्षक परीक्षा में 5 महिला समेत 31 नकलची गिरफ्तार

बिजनेस या जॉब क्या कर रहे अरविंद केजरीवाल के बच्चे, कहां बना रहे करियर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम