113 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली NMC की मंजूरी, यूपी में सबसे ज्यादा 22, MBBS सीटें 110% बढ़ी

113 नए मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मंजूरी मिल गई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 22 उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 14 मेडिकल कॉलेजों को मजूरी मिली है। स्टेट वाइज पूरी लिस्ट नीचे देखें।

Anita Tanvi | Published : Jul 8, 2024 2:49 PM IST

New medical colleges approved by NMC: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से 113 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है। नये मेडकिल कॉलेजों में सबसे ज्यादा 22 उत्तर प्रदेश में हैं। उसके बाद महाराष्ट्र में 14 नये मेडिकल कॉलेजों को मजूरी मिली है। राजस्थान 12, तेलंगाना 11, पश्चिम बंगाल 8, मध्य प्रदेश 7, आंध्र प्रदेश 7, कर्नाटक में 5, तमिलनाडु 5 और केरल में 2 नये मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली है। वहीं उत्तराखंड को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। ओडिशा और गुजरात को 2-2 मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। जबकि हरियाणा, दिल्ली, असम, पंजाब, सिक्किम और त्रिपुरा को एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।

एनएमसी मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड की मंजूरी जरूरी

Latest Videos

एनएमसी मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की ओर से कहा गया है कि 113 आवेदनों से संबंधित MARB के अंतिम निर्णयों के बारे में मेडिकल संस्थानों, कॉलेजों को जानकारी दे दी गई है। बता दें कि एनएमसी के नियमों के अनुसार, जब तक एमएआरबी इस संबंध में दिये गये आवेदन के जवाब में लिखित रूप में अनुमति नहीं देता, तब तक कोई मेडिकल कॉलेज या संस्थान स्थापित नहीं किया जा सकता है या नए मेडिकल कोर्स शुरू नहीं किए जा सकते हैं।

मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को लेकर किये गये हैं कुछ बदलाव

एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। अब मेडिकल कॉलेज केवल 50 सीटों के साथ शुरू कर सकते हैं यदि उनके पास एक वर्किंग हॉस्पिटल और सभी क्लिनिकल डिपार्टमेंट में फैकल्टी हों। साथ ही अस्पतालों में कम से कम 200 बेड और 20 आईसीयू बेड की क्षमता होनी चाहिए। एनएमसी का लक्ष्य देश के हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है।

देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या अब 819 हुई

देश में 706 मेडिकल कॉलेज हैं। नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने के साथ ही यह संख्या 819 हो गई है। जिसमें 50 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, बाकी प्राइवेट या डीम्ड मेडिकल कॉलेज हैं।

MBBS सीटों की संख्या में 110 प्रतिशत की वृद्धि

एमबीबीएस के लिए सीटों की संख्या में भी लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2013-14 में सीटों की संख्या 51,348 थी। 2023-24 में यह 1,08,990 हो गई। पीजी सीटों की संख्या 2013-14 में 31,185 थी जो लगभग 118 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 68,073 हो गई।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 SC hearing: CJI बोले परीक्षा रद्द करना अंतिम उपाय क्योंकि बहुत से छात्र इससे जुड़े, अगली सुनवाई बुधवार को

रद्द हुआ NEET UG तो कैंडिडेट से लेकर एकेडमिक कैलेंडर तक क्या होगा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म