
CUET UG Result 2025 OUT: सीयूईटी परीक्षा 2025 में शामिल लाखों स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया है। इससे पहले एनटीए ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस बात की जानकारी दे दी थी कि CUET UG 2025 के नतीजे 4 जुलाई को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद अब जिन भी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपना CUET UG स्कोरकार्ड cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस साल कुल 13,54,699 स्टूडेंट्स ने CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,71,735 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
CUET UG 2025 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें-
CUET UG Result 2025 Direct Link
CUET UG Result 2025 Website Direct Link
CUET UG 2025 के रिजल्ट के साथ NTA ने कुछ जरूरी जानकारियां भी शेयर की हैं जिसमें-
सीयूईटी परीक्षा में हर प्रश्न के सही जवाब पर +5 नंबर, हर गलत जवाब पर -1 नंबर और जवाब न देने पर 0 नंबर दिए गए हैं।
CUET UG 2025 रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट और पसंद अनुसार विभिन्न यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि CUET के लिए कोई सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं होती। उन्हें अपनी पंसद की यूनिवर्सिटी की वेबसाइट्स पर जाकर अलग-अलग आवेदन करना होगा। कई यूनिवर्सिटीज ने तो एडमिशन प्रोसेस पहले ही शुरू कर दिया है।
इस साल CUET UG 2025 की परीक्षाएं 13 मई से 3 जून के बीच आयोजित की गई थीं। इसके अलावा, जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा 13 और 16 मई को निर्धारित थी, उनके लिए 2 और 4 जून को री-टेस्ट कराया गया था। इनका कहना था कि क्वेश्चन पेपर सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे।
NTA ने रिजल्ट से कुछ दिन पहले ही 2 जुलाई को CUET UG 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। इसके पहले, 17 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी और 20 जून तक आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की जारी किया गया और अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के सही पाए जाने पर उसके अनुसार फाइनल आंसर की में सुधार किया जाता है, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार होता है।