DBSE Class 10th 12th Result 2023: दिल्ली बोर्ड ने पहली बार जारी किया हाईस्कूल, इंटर का रिजल्ट, यहां करें चेक

Published : May 15, 2023, 06:34 PM IST
exam result

सार

DBSE Class 10th 12th Result 2023: दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DBSE) ने पहली बारी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। 

एजुकेशन डेस्क. दिल्ली स्कूल शिक्षा विभाग (DBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पहली बार जारी किया है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर चेक कर सकते हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जरूरी जानकारियां साइट पर डालनी होगी. 

स्टूडेंट्स यहां चेक करें परिणाम

  • स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dbse.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर 10th Board Result 2023 पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें।
  • उसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें. ICSE Board 10th Class Result 2023: 10वीं में 98.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी

दसवीं में कितने पास
इस बार 10वीं कक्षा में 751 छात्राएं और 843 छात्र हैं। कुल 1594 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1582 छात्रों ने दोनों टर्म के एग्जाम दिए थे। इनमे से 1574 छात्र पास हुए हैं, जबकि 8 छात्र फेल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें. HBSE Board Class 12th Result 2023: इंटरमीडिएट में 81.65 फीसदी पास, सिवानी मंडी की नैंसी ने किया टॉप

इंटरमीडिएट में कुल पास
दिल्ली बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में इंटरमीडिएट में इस बार कुल 277 छात्राएं और 397 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जबकि टोटल 674 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 667 छात्रों ने दोनों टर्म के एग्जाम दिए हैं। इसमें 662 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया बड़ा दिन
दिल्ली स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने को शिक्षा मंत्री आतिशी ने गर्व की बात बताया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक ट्वीट में कहा है कि कोर्स को रट कर पास होने के दिन अब जा चुके हैं। डीबीएसई (DBSE) ने स्टूडेंट्स की परीक्षा और मूल्यांकन में काफी बदलाव किया गया है। आज DBSE के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं.

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?