CET 2025: दिल्ली सरकार दे रही JEE-NEET समेत 6 बड़े एग्जाम की फ्री कोचिंग, रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक

Published : Sep 17, 2025, 04:24 PM IST
CET 2025 Delhi free coaching registration

सार

CET 2025 Delhi Registration: दिल्ली सरकार ने CET-2025 स्कीम शुरू की है जिसके तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को JEE, NEET, CLAT, CA Foundation और CUET (UG) जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी बिल्कुल फ्री करवाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर है। जानिए

Delhi Government Free Coaching Scheme 2025: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े कॉम्पिटिटिव एग्जाम जैसे JEE Main, JEE Advanced, NEET, CLAT, CA Foundation और CUET (UG) की तैयारी बिल्कुल फ्री करवाई जाएगी। इसका नाम है कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-2025) और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानिए कौन कर सकता है आवेदन, कहां-कैसे करें रजिस्ट्रेशन और लास्ट डेट कब तक है?

CET-2025 योजना से छात्रों को क्या फायदा मिलेगा?

इस स्कीम के तहत बच्चों को पूरी तरह मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसमें शामिल होंगे- कोर्स फीस और स्टडी मटीरियल, प्रैक्टिस टेस्ट पेपर्स, डेली टेस्ट और गाइडेंस। ये कोचिंग दिल्ली की नामी-गिरामी संस्थाओं में करवाई जाएगी ताकि बच्चों को क्वालिटी तैयारी मिल सके।

कितनी सीटें हैं?

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के मुताबिक, इस स्कीम के लिए 2,200 सीटें तय की गई हैं। खास बात ये है कि इसमें से कुछ सीटें सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व हैं। JEE, NEET, CLAT और CA Foundation में 50-50 प्रतिशत सीटें गर्ल्स के लिए होंगी। CUET के लिए 150 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?

कक्षा 11 के स्टूडेंट्स: JEE, NEET, CLAT और CA Foundation की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स: CUET (UG) की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान रहे- हर स्टूडेंट सिर्फ एक कोर्स चुन पाएगा। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद कोर्स बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- JPSC JET 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, पास करने पर लाइफटाइम वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट, जानिए डिटेल 

कैसे होगा सेलेक्शन?

इस स्कीम के लिए पहले एक एंट्रेंस एग्जाम होगा, जो 12 से 26 अक्टूबर के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा। एग्जाम से 2 दिन पहले पहले एडमिट कार्ड मिलेगा। रोल नंबर और सेंटर डिटेल परीक्षा से 5 दिन पहले दी जाएगी। एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जहां वे अपनी पसंद की कोचिंग चुन सकेंगे।

CET 2025 Delhi आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  • स्टूडेंट्स को दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है 30 सितंबर 2025 तक है।
  • स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि गलत जानकारी भरने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Board Exams 2026: 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT की फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?