DU UG Admission 2025: कब जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट, जानिए डेट

Published : Jul 15, 2025, 07:04 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 07:08 PM IST
DU CSAS Allocation List 2025

सार

CSAS DU UG First Allotment 2025: डीयू एडमिशन के लिए छात्रों के सीट अलॉटमेंट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी। जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट कब जारी होगी। क्या है प्रोसेस।

DU CSAS Allocation List 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन पाने की चाह रखने वाले छात्र पहली CSAS सीट अलॉटमेंट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी ऐसे छात्रों में से एक हैं, तो बता दें कि आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। डीयू 19 जुलाई 2025 को CSAS यानी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रही है। काउंसलिंग राउंड में रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र, जारी होने के बाद यह लिस्ट DU की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। जानिए पूरी डिटेल और इंपोर्टेंट डेट्स।

सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट कब जारी होगी, इससे क्या होगा फायदा

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों की पहली सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट 15 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 15 से 16 जुलाई के बीच अपनी प्रिफरेंस को फिर से एडिट या बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया छात्रों को सही कॉलेज और कोर्स चुनने में मदद करने के लिए बेहद फायदेमंद है।

कब आएगी पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट

DU की पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की जाएगी। पहले राउंड में जिन छात्रों को सीट अलॉट हो जाती है, वे 19 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं। कॉलेजों को इन आवेदनों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन और अप्रूवल का समय 19 से 22 जुलाई तक मिलेगा। फीस का ऑनलाइन पेमेंट 23 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- MBBS स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 स्कॉलरशिप: आसानी से पूरा होगा डॉक्टर बनने का सपना

कब आयेगी DU सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट

पहली राउंड के बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी, वो 24 जुलाई को कैंडिडेट के डैशबोर्ड पर दिखाई जाएंगी। इसी दिन यानी 24 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक छात्र अपने हायर प्रिफरेंस को री ऑर्डर कर सकते हैं। दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में जिन छात्रों को सीट मिलेगी, वे 28 से 30 जुलाई के बीच उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं। कॉलेज इन सीटों की वेरिफिकेशन और अप्रूवल का काम 31 जुलाई तक करेंगे। 1 अगस्त 2025 तक छात्रों को फीस ऑनलाइन पेमेंट करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Success Story: JEE में हुए फेल तो 4 साल बाद इस IIT से ली एमटेक की डिग्री, अब Microsoft में लाखों की पैकेज वाली नौकरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?