Graduation Degree खो गई है? घबराएं नहीं, अपने कॉलेज से ऐसे पाएं डुप्लीकेट कॉपी

Published : Jul 15, 2025, 05:58 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 06:00 PM IST
how to get duplicate graduation degree

सार

Lost Graduation Certificate: यदि आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री खो गई है, तो घबराएं नहीं। कुछ प्रोसेस पूरा करके आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से वापस उसकी कॉपी पा सकते हैं। जानिए इसके लिए क्या करना होगा और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे।

Graduation Degree Certificate Lost What to Do: हर स्टूडेंट के एजुकेशन और करियर के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट होती है उसकी ग्रजुएशन की डिग्री । फिर चाहे आगे की पढ़ाई करनी हो, नौकरी के लिए अप्लाई करना हो या फिर सरकारी काम, फॉर्म, रजिस्ट्रेशन में इसका जिक्र हो, हर जगह यह डिग्री जरूरी होती है। ऐसे में यदि कभी अनजाने में या किसी हादसे में ये डिग्री खो जाए तो क्या करें। जानिए अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से यह डिग्री दोबारा कैसे निकलवा सकते हैं। इसे वापस पाने के लिए आपको कौन-कौन से सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।

क्यों जरूरी है ग्रेजुएशन डिग्री सर्टिफिकेट का होना

ग्रेजुएशन डिग्री सर्टिफिकेट हर स्टूडेंट्स पास होना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएंगे। आपको हायर एजुकेशन जैसे एमए, एमएससी, एमबीए जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी है, तो ग्रेजुएशन की डिग्री के बिना आप अप्लाई नहीं कर पाएंगे। इसके अलाव ग्रेजुएशन लेवल जॉब्स अप्लाई करने के लिए भी ये सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है। यानी इसके बिना आपको नौकरी के लिए आवेदन करते समय परेशानी आएगी। कुछ सरकारी डॉक्युमेंट या वेरिफिकेशन में भी ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत होती है। इसलिए अगर आपकी डिग्री सर्टिफिकेट कहीं खो गई है तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं।

ग्रेजुएशन डिग्री खो जाए, तो फिर से कैसे बनवाएं

ग्रेजुएशन की डिग्री कहीं खो जाने पर तुरंत ही आपको कुछ जरूरी कदम उठाने की जरूरत होती है, जिसमें-

FIR दर्ज कराएं

सबसे पहले अपने स्थानीय थाने में जाकर डिग्री खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाएं। FIR में डिग्री कब और कैसे खोई, ये जानकारी दी जाती है। FIR की एक कॉपी अपने पास संभाल कर रखें, आगे सभी जगह इसकी जरूरत पड़ेगी।

एफिडेविट बनवाएं

किसी नोटरी या वकील से एक एफिडेविट बनवाएं। इसमें आपका नाम, कोर्स का नाम, यूनिवर्सिटी का नाम, वर्ष और डिग्री खोने की जानकारी होनी चाहिए। यह डॉक्यूमेंट डुप्लीकेट डिग्री यूनिवर्सिटी से वापस बनवाने के लिए जरूरी होता है।

अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संपर्क करें

अपनी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट या एग्जाम डिपार्टमेंट से संपर्क करें। अब ज्यादातर यूनिवर्सिटीज जैसे- दिल्ली यूनिवर्सिटी, IGNOU व अन्य कई ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दे दी है।

ये भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी, क्या करती हैं कामना शुक्ला

जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस जमा करें

अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री की कॉपी लेने के लिए आमतौर पर कुछ डॉक्युमेंट्स मांगे जाते हैं, जिसमें- FIR की कॉपी, एफिडेविट, मार्कशीट की फोटो कॉपी अगर है, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि, पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ आवेदन शुल्क जमा करने पड़ते हैं। बता दें कि हर यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती है, जो कि 500 रुपए से कुछ हजार तक हो सकती है। डिग्री मिलने में 15 दिन से लेकर कुछ हफ्तों या महीनों तक का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें- SIDBI में सरकारी नौकरी का मौका: मैनेजर पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 1.15 लाख तक

एप्लिकेशन स्टेटस चेक करें

अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है, तो समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करते रहें। कुछ यूनिवर्सिटीज डिग्री पोस्ट से भेजती हैं, तो वहीं कुछ में आपको खुद जाकर कलेक्ट करना होता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए