DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली में असिस्टेंट टीचर्स और पीजीटी पोस्ट पर बंपर वैकेंसी, 9 जनवरी से करें आवेदन

Published : Dec 29, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 04:36 PM IST
DSSSB Recruitment 2023 apply 1752 teacher and pgt posts

सार

DSSSB Recruitment 2023: डीएसएसएसबी ने 1752 असिस्टेंट टीचर्स और पीजीटी रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डिटेल आगे चेक करें।

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1752 असिस्टेंट टीचर और पीजीटी वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 7 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान असिस्टेंट टीचर और पीजीटी टीचर्स के 1752 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

  • पीजीटी टीचर्स वैकेंसी: 297
  • असिस्टेंट टीचर वैकेंसी: 1455

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवार एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने वाले उम्मीदवारों को अपेक्षित शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई ई-पे के माध्यम से करना होगा। भुगतान के अन्य तरीकों पर विचार नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों का आवेदन सीधे खारिज कर दिया जाएगा और किया गया भुगतान जब्त कर लिया जाएगा।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 एग्जाम पैटर्न

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) (महिला)/असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) और पीजीटी टीचर पोस्ट के लिए टियर वन परीक्षा आयोजित करेगा।

डीएसएसएसबी भर्ती 2023: आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

DSSSB Recruitment 2023 FOR THE POST OF ASSISTANT TEACHER (NURSERY) Notification

DSSSB Recruitment 2023 FOR THE POST OF POST GRADUATE TEACHER Notification

ये भी पढ़ें

UP Police SI Recruitment 2023: 921 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी से, योग्यता, फीस समेत पूरी डिटेल

इस IAS को दोस्त से मिला धोखा, तब न्यूज पेपर बेच की UPSC की तैयारी, AIR

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?