DU Scholarship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप है, कैसे और कब करें अप्लाई

Published : Jul 19, 2025, 04:17 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 04:23 PM IST
delhi university scholarship

सार

Delhi University Scholarships 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय UG कोर्सेज एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच जानिए यहां कौन-कौन से स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। जिसके लिए मेरिट स्टूडेंट्स से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र तक अप्लाई कर सकते हैं। पढ़ें पूरी डिटेल।

DU Scholarship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में इस वक्त अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि 1 अगस्त 2025 से नया सेशन शुरू कर दिया जाए। ऐसे में अगर आप DU में पढ़ाई कर रहे हैं या यहां एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको बता रहे हैं कि यहां किन-किन स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा छात्रों को मिलता है।

DU में मेरिट स्टूडेंट्स ही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी स्कॉरशिप

दिल्ली यूनिवर्सिटी न सिर्फ मेरिट वाले स्टूडेंट्स को बल्कि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए भी कई तरह की स्कॉलरशिप देती है। इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल के लिए स्कॉलरशिप स्कीमें मौजूद हैं। साथ ही, कुछ स्कॉलरशिप्स दिल्ली सरकार और ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से भी मिलती हैं। जानिए DU की स्कॉलरशिप्स से जुड़ी पूरी डिटेल।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप

DU में अंडरग्रेजुएट (UG) स्टूडेंट्स के लिए कुल 18 तरह की स्कॉलरशिप्स चलाई जा रही हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप DU स्टाफ के बच्चों और दृष्टिहीन (blind) छात्रों के लिए हैं, जबकि बाकी सभी स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं। प्रमुख स्कॉलरशिप्स में शामिल हैं-

  • दिल्ली स्टेट कोऑपरेटिव बुक ग्रांट
  • पंडित मदन मोहन नाथ धर बुक ग्रांट
  • सरदार करतार सिंह बुक ग्रांट
  • डीयू वुमन्स एसोसिएशन बुक ग्रांट
  • पूरन चंद्र खत्री बुक ग्रांट
  • सतीश बत्रा बुक ग्रांट

स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि इन सभी स्कॉलरशिप्स का फोकस बुक ग्रांट देने पर होता है, यानी छात्रों को किताबों के लिए एक बार की फाइनेंशियल मदद दी जाती है। अमूमन यह राशि 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है। आवेदन प्रक्रिया हर साल के आखिर में शुरू होती है।

DU के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप

PG कोर्स कर रहे छात्रों के लिए DU दो प्रमुख स्कॉलरशिप्स ऑफर करता है-

  • दिल्ली विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति (Delhi University and All India Post-Graduate Scholarship)
  • परम पावन पोप छात्रवृत्ति (His Holiness Pope Scholarship)

यह स्कॉलरशिप्स सिर्फ फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए होती हैं। पहले इनमें हर महीने 150 रुपए से 500 रुपए तक की राशि दी जाती थी, लेकिन अब ये बुक ग्रांट के रूप में एक बार मिलती हैं। इनके लिए भी आवेदन प्रक्रिया साल के अंत में शुरू होती है।

DU में जनजातीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप (Ministry of Tribal Affairs)

अगर आप किसी जनजातीय समुदाय से आते हैं और DU में पढ़ाई कर रहे हैं, तो ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्ट्री द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप पूरे भारत में पढ़ने वाले ट्राइबल छात्रों के लिए होती है। 2025-26 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ट्राइबल मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें- कैसे शुरू करें गेमिंग में करियर? 6 से 12 महीने का शॉर्ट-टर्म कोर्स और होने लगेगी शानदार कमाई 

दिल्ली के स्थायी निवासी छात्रों के लिए DU स्कॉलरशिप

DU में पढ़ाई कर रहे दिल्ली निवासी छात्रों को भी दिल्ली सरकार की ओर से स्कॉलरशिप दी जाती है। ये स्कॉलरशिप SC, ST, OBC कैटेगरी के छात्रों के लिए होती हैं। इस स्कॉलरशिप से संबंधि आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी दिल्ली सरकार की ऑफिशियल पोर्टल पर मिल जाती है।

DU स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें आवेदन?

DU के सभी स्कॉलरशिप्स के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या कॉलेज के माध्यम से की जाती है। हर स्कॉलरशिप की अपनी शर्तें और समय-सीमा होती है, इसलिए DU की ऑफिशियल वेबसाइट या संबंधित कॉलेज या डिपार्टमेंट से समय पर जानकारी जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें- Success Story: सिर्फ 21 की उम्र, कॉलेज ड्रॉपआउट और बना डाला पहला AI ट्यूटर, कौन है Quddus Pativada

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?